Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली: शेल्टर होम से लापता हुईं 2 किशोरी, नहीं मिला सुराग

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Sun, 15 May 2016 08:58 AM (IST)

    मंदिर मार्ग थानाक्षेत्र मेंं झंडेवालान मेट्रो स्टेशन के पास स्थित बालिका शेल्टर होम से दो किशोरियोंं के लापता होने का मामला सामने आया है।

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। मंदिर मार्ग थानाक्षेत्र मेंं झंडेवालान मेट्रो स्टेशन के पास स्थित बालिका शेल्टर होम से दो किशोरियोंं के लापता होने का मामला सामने आया है। लापता किशोरी बिहार व मध्य प्रदेश की रहने वाली हैंं।

    4 साल तक पिता लूटता रहा इज्जत, बात खुलने के डर से स्कूल भी छुड़वाया

    हाल ही मेंं नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर दोनोंं को लावारिस घूमते देखकर नई दिल्ली जिला पुलिस ने उन्हेंं हिरासत मेंं लेकर गहन पूछताछ के बाद चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के समक्ष पेश कर दिया था, जहां से दोनोंं को बालिका शेल्टर होम मेंं भेजा गया था। शेल्टर होम से मिली शिकायत के आधार पर मंदिर मार्ग थाना पुलिस ने गुमशुदगी की धारा मेंं मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस दोनोंं की तलाश कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेमी का सच सामने आने से पहले वह हो गई छह माह की गर्भवती

    सहरसा की रहने वाली किशोरी को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी ने 2 मई को झंडेवालान मेट्रो स्टेशन के पास स्थित बालिका शेल्टर होम मेंं भेजा था। उसने पुलिस को दिए बयान मेंं कहा था कि वह माता-पिता के साथ दिल्ली मेंं एक शादी समारोह मेंं शामिल होने आई थी।

    Sex Toys के लिए बदनाम है दिल्ली का यह मशहूर बाजार

    शेल्टर होम से किशोरियोंं के लापता हो जाने की यह कोई पहली घटना नहींं है। इससे पहले भी बीते साल सराय रोहिल्ला स्थित किलकारी शेल्टर होम से दो किशोरी लापता हो गईंं थींं। इनका अब तक कोई पता नहींं चल सका है। लगातार हो रही घटनाओंं ने शेल्टरोंं की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है।