Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोहरे के कहर से थम गई रेलवे की रफ्तार, 3 दिन तक रद रहेंगी 20 ट्रेनें

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Mon, 12 Dec 2016 07:35 AM (IST)

    कोहरे और तकनीकी वजह से उत्तर रेलवे ने आगामी 3 दिनों तक 20 ट्रेनें रद रहने की घोषणा की है।

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। उत्तर भारत में पड़ने वाले घने कोहरे के कारण रेल यातायात प्रभावित है। कई ट्रेनों को पहले ही रद किया जा चुका है। जबकि अनेक ट्रेनें देरी से चल रही हैं। कोहरे और तकनीकी वजह से उत्तर रेलवे ने आगामी 3 दिनों तक 20 ट्रेनें रद रहने की घोषणा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर रेलवे प्रवक्ता के मुताबिक 10 दिसंबर को आनंद विहार से भागलपुर के बीच चलने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस, नई दिल्ली-हावड़ा के बीच चलने वाली पूर्वा एक्सप्रेस, नई दिल्ली-बरौनी के बीच चलने वाली वैशाली एक्सप्रेस, नई दिल्ली व वाराणसी के बीच चलने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, नई दिल्ली राजेंद्र नगर के बीच चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस, नई दिल्ली जबलपुर के बीच चलने वाली नई दिल्ली जबलपुर एक्सप्रेस, देहरादून व हावड़ा के बीच चलने वाली उपासना एक्सप्रेस, नई दिल्ली-रोहतक के बीच संचालित नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस, नई दिल्ली-कालका के बीच चलने वाली कालका शताब्दी एक्सप्रेस, आनंद विहार से रीवा के बीच संचालित रीवा एक्सप्रेस, आनंद विहार से सीतामढ़ी के बीच चलने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस और दिल्ली आजमगढ़ के बीच चलने वाली कैफियत एक्सप्रेस को रद रखा गया है।

    कोहरे के आगे रेल प्रशासन पस्त, शताब्दी और राजधानी हो रही रद

    11 दिसंबर को रीवा-आनंद विहार एक्सप्रेस, नई दिल्ली जयनगर के बीच संचालित स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, आजमगढ़, दिल्ली के बीच चलने वाली कैफियत एक्सप्रेस और नई दिल्ली-राजेंद्र नगर के बीच संचालित संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन नहीं होगा।

    12 दिसंबर को सीतामढ़ी-आनंद विहार के बीच चलने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस, अमृतसर व सहरसा के बीच संचालित जनसेवा एक्सप्रेस, जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस सहित कालका-हावड़ा कालका मेल ट्रेनें रद रहेंगीं।