Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'तेवर' फिल्म में सोनाक्षी के पिता का रोल करने वाले एक्टर का फ्लैट जलकर राख

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Mon, 09 Jan 2017 09:25 PM (IST)

    वीके शर्मा काफी मंझे हुए अभिनेता है। वह कई जाने-माने फिल्मी हस्तियों के साथ फिल्मों में काम कर चुके हैं। उनकी पत्नी किरण दीप शर्मा भी फिल्मों में काम करती हैं।

    नई दिल्ली (निर्भय कुमार पाण्डेय)। मधु विहार इलाके में रविंदर माटा के घर हुए झगड़े का खामियाजा उसी फ्लैट के तीसरे मंजिल पर रहने वाले फिल्म अभिनेता वीके शर्मा को भुगतना पड़ा। इस घटना में वीके शर्मा का घर पूरी तरह से जल कर खाक हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुखद यह है कि आग की चपेट में आने से उन्हें बेहतर अदाकारी के लिए संगीत नाटय अकादमी से मिला पुरस्कार भी स्वाहा हो गया है। उन्होंने बताया कि इस हादसे में उनका आशियाना पूरी तरह से उजड़ गया है। घर में रखा सरा सामान जल कर राख हो गया है।

    वीके शर्मा ने बताया कि घटना के वक्त वह अपने घर में थे, तभी राहुल उनके घर में घुस आया और उसने कहा कि चूपचाप नहीं रहे तो उनकी भी हत्या कर देगा। वह अपने पिता को मौत के घाट उतार चुका है। डर से वीके अपने फ्लैट के एक कमरे में अपने आप को सुरक्षित बंद कर लिया।

    दिल्ली में सनकी बेटे का खूनी खेल, बाप को 36 बार चाकू से गोद डाला

    वीके के कहना है कि उसके बाद जब पुलिस आई तो उन्हें घर से बाहर सकुशल बाहर निकाला। हालांकि, पुलिस और दमकल को आने में देरी हो चुकी थी। राहुल घर को आग के हवाले कर चुका था। इस घटना में वीके शर्मा को करीब छह-सात लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

    कई फिल्म में कर चुके हैं अभिनय

    वीके शर्मा काफी मंझे हुए अभिनेता है। वह कई जाने-माने फिल्मी हस्तियों के साथ फिल्मों में काम कर चुके हैं। उनकी पत्नी किरण दीप शर्मा भी फिल्मों में काम करती हैं और बेटा कशिश उनके साथ इसी फ्लैट में रहता था।

    वीके ने बताया कि वह 'तेवर' फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा के पिता का रोल कर चुके हैं। इसी प्रकार से 'खोसला का घोंसला' और 'फुकरे' के अलावा कई अन्य फिल्मों में वह अभिनय कर चुके हैं। उन्हें बेहतर अदाकारी के लिए कई पुरस्कार भी मिल चुके हैं, लेकिन इस आग की चपेट में आने से सब कुछ बर्बाद हो गया।