सोमनाथ भारती प्रकरण : मेरे पति ने विवाह से पहले मेरे साथ मारपीट करते थे, मुझे कुत्ते से कटवाया - लिपिका
मेरी चार साल की बेटी रात में डर कर उठ जाती थी और कहती थी पापा मम्मी को मत मारो। वह पिता के आगे गिरगिड़ाती थी, लेकिन पिता का प्रहार बंद नहीं होता था। मैं इस जिंदगी से आजिज आ गई थी। दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती की
नई दिल्ली। मेरी चार साल की बेटी रात में डर कर उठ जाती थी और कहती थी पापा मम्मी को मत मारो। वह पिता के आगे गिरगिड़ाती थी, लेकिन पिता का प्रहार बंद नहीं होता था। मैं इस जिंदगी से आजिज आ गई थी। दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती की पत्नी लिपिका ने महिला आयोग में जो बयान दिया वह सच में दिल दहला देने वाला बयान था।
लिपिका ने कहा कि उन्होंने सोमनाथ से प्रेम विवाह किया है। विवाह से पहले भी वह उनके साथ मारपीट करते थे, लेकिन मैंने उनक प्रतिष्ठा की खातिर शांत रही। चुप होकर सब सहती रही। 8 दिसंबर, 2010 को मेरी शादी हुई थी। इसके बाद कुछ दिन सब ठीक रहा। लेकिन शादी के छह माह बाद उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। मैंने इसकी शिकायत 2011 में द्वारका थाने में की, लेकिन इन्होंने अपनी इज्जत प्रतिष्ठा का हवाला दिया। इसके बाद मैैंने समझौता कर लिया। वह चाहते हैं कि वह मुझे मारे पीटे, गाली दें, जो चाहें करें, लेकिन मैं उसका जवाब न दूं और सब कुछ सहती रहूं। मेरे शरीर पर आज भी चोट के निशान हैं। लिपिका का यह भी आरोप है कि जब वह सात माह की गर्भवती थी तो सोमनाथ ने उन्हें कुत्ते से कटवाया। इससे दो महीने पहले मारपीट भी की थी।
28 मई की प्रताड़ना के बाद तय किया
लिपिका ने बताया कि 28 मई को भी सोमनाथ ने उनसे बेटी के सामने मारपीट की। मैंने काफी लज्जित महसूस किया। इसके बाद मेरी समझ में आया कि अब इस शादी में कुछ भी नहीं बचा है। इसके बाद मैंने अंतत: उनसे अलग रहने का फैसला लिया।
सोमनाथ की पत्नी लिपिका मित्रा ने उनपर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है। लिपिका ने इसकी शिकायत बुधवार को दिल्ली महिला आयोग और दिल्ली पुलिस से की। इसके बाद महिला आयोग ने नोटिस जारी कर सोमनाथ को 26 जून को अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया है।
मैैं अपनी पत्नी और बच्चों से प्यार करता हूं। लिपिका द्वारा लगाए गए सभी आरोप निराधार हैैं। वह कहती है कि मैं राजनीति छोड़ दूं। यह निजी मामला है और घर में बैठकर सुलझाया जा सकता था।
सोमनाथ भारती, विधायक, आम आदमी पार्टी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।