Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुंगलू कमेटी की रिपोर्ट की आंच अरविंद केजरीवाल के करीबी मंत्री पर भी

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Fri, 07 Apr 2017 03:48 PM (IST)

    तीन सदस्यीय शुंगलू कमेटी की रिपोर्ट में दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी घिरती नजर आ रही है।

    शुंगलू कमेटी की रिपोर्ट की आंच अरविंद केजरीवाल के करीबी मंत्री पर भी

    नई दिल्ली (जेएनएन)। तीन सदस्यीय शुंगलू कमेटी की रिपोर्ट में दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी घिरती नजर आ रही है। कमेटी मेें दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार के कामकाज को लेकर कई गंभीर सवाल उठाए गए हैं। तीन सदस्यीय शुंगलू समिति ने एलजी नजीब जंग के आदेश पर केजरीवाल सरकार के डेढ़ साल के कार्यकाल, यानी फरवरी 2015 से लेकर अगस्त 2016 तक के सभी फैसलों की कानूनी वैद्यता जांच की है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AAP सरकार की नियुक्तियां और आवंटन कटघरे में

    कमेटी ने 404 फाइलों की जांच के बाद तैयार की गई 101 पन्नों की रिपोर्ट में केजरीवाल सरकार द्वारा की गई नियुक्तियों और आवंटनों को लेकर सवाल खड़े किए हैं।

    स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की बेटी की नियुक्ति गलत

    कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक के सलाहकार पद पर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की बेटी की नियुक्ति को सरासर गलत बताया है। इसके अलावा निकुंज अग्रवाल को स्वास्थ्य मंत्री का ओएसडी तथा रोशन शंकर को पर्यटन मंत्रालय में ओएसडी नियुक्त करने पर सवाल उठाया गया है।

    गौरतलब है कि पिछले साल जुलाई महीने में जब मीडिया और विपक्ष में मुद्दा उठा कि सत्येंद्र जैन की बेटी उन्हीं के मंत्रालय में सलाहकार के तौर पर काम कर रही हैं तो उसके बाद सौम्या जैन ने इस्तीफा दे दिया था।