केजरी के लातूर को 10 लाख लीटर पानी देने पर विपक्ष बोला-'कहां से लाओगे'
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा सूखाग्रस्त महाराष्ट्र को रोजाना लाख लीटर पानी देने के बयान पर विपक्ष ने जोरदार हमला बोला है।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। जल संकट से जूझ रहे महाराष्ट्र को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रोजाना 10 लाख लीटर पानी देने की बात कही है। केजरीवाल के दावे पर समूचे विपक्ष ने हमला बोल दिया है।
लातूर संकटः केजरीवाल ने की 10 लाख लीटर पानी रोज देने की पेशकश
दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा कि केजरीवाल पहले दिल्ली में पानी की किल्लत दूर करें। उन्होंने महाराष्ट्र पर सूखे को लेकर राजनीति नहीं करने को कहा। वहीं, दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने केजरीवाल को उनके वादे पर घेरते हुए कहा कि सीएम को सबसे पहले दिल्ली के लोगों को पानी देना सुनिश्चित करना चाहिए, इसके बाद महाराष्ट्र को पानी देने पर विचार करें।
अरविंद केजरीवाल के ऑड-ईवन को शीला दीक्षित ने बताया नौटंकी
दिल्ली के मुख्यमंत्री पर 15 सालों तक राज करने वाली शीला दीक्षित ने कहा कि दिल्ली तो पहले ही जल संकट का सामना कर रहा है, ऐसे में केजरीवाल पानी बाहर भेजने की बात कर रहे हैं। उन्हें सबसे पहले दिल्ली के लोगों को समुचित पानी का इंतजाम करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि दिल्ली के बहुत-सी जगहें ऐसी हैं, जहां पर पानी की जबरदस्त किल्लत है। शीला दीक्षित ने केजरीवाल पर आरोप लगाया कि उन्हें हर बात प्रतिक्रिया देने की आदत है।
गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखकर सूखा राहत को लेकर किए जा रहे सरकार के प्रयासों की सराहना की है। वहीं, उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग अगले दो महीने के लिए 10 लाख लीटर पानी प्रतिदिन लातूर को देने के लिए तैयार हैं। अगर केंद्र सरकार इस पानी को लातूर भिजवाने का इंतजाम कर दे तो दिल्ली सरकार पानी तत्काल मुहैया करा देगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।