Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए साल के जश्न में खलल डाल सकते हैं आतंकी, दिल्ली में बढ़ी सुरक्षा

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Tue, 27 Dec 2016 07:49 AM (IST)

    दिल्ली पुलिस पूरी तरह अलर्ट पर है। आतंकी घटनाओं को लेकर किए गए बंदोबस्त और चुस्त-दुरुस्त कर दिए गए हैं।

    नई दिल्ली (जेएनएन)। नए साल व 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोहों के मद्देनजर दिल्ली में आतंकी हमले का इनपुट मिला है। इस बाबत सुरक्षा एजेंसियां काफी सतर्क हो गई हैं। खासकर नए साल पर समारोहों के मद्देनजर कार्यक्रम स्थलों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होटल, पब, मॉल और नए साल के जश्न के स्थलों पर आत्मघाती हमले के खतरे को देखते हुए दिल्ली पुलिस बल के अलावा पैरामिलिट्री फोर्स के जवान भी तैनात रहेंगे।

    सतर्कता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दिल्ली में नए साल और 26 जनवरी के भव्य समारोह की सुरक्षा कमान संभालने के लिए पैरामिलिट्री फोर्स की अतिरिक्त कंपनियां दिल्ली पहुंचने लगी हैं। इस बाबत अब तक अलग-अलग सुरक्षा बलों की करीब 35 कंपनियां आ चुकी हैं।

    10 साल पहले दो युवकों ने देश के खिलाफ छेड़ी थे 'जंग', अब आया फैसला

    गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को लगातार खुफिया इनुपट मिल रहे हैं कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा की ओर से दिल्ली में बड़ी तबाही की साजिश रची जा रही है।

    दिल्ली पुलिस नए साल के लिए किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती, इसलिए इनपुट मिलते ही स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच समेत सभी जिलों की अलग-अलग इकाइयों, स्थानीाय थानों को चौकसी के दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं।

    वहीं, दिल्ली पुलिस पूरी तरह अलर्ट पर है। आतंकी घटनाओं को लेकर किए गए बंदोबस्त और चुस्त-दुरुस्त कर दिए गए हैं। इनपुट है कि नए साल पर आतंकी देश का अमन-चैन बिगाड़ सकते हैं। नए साल के मौके पर सबसे ज्यादा आवाजाही दिल्ली के कनॉट प्लेस क्षेत्र में रहेगी।

    ये होगी तैयारी

    जश्न के दौरान खतरे को देखते हुए सुरक्षा का गोल घेरा बनाया जाएगा। मॉल और भीड़भाड़ वाले स्थलों पर खास नजर रखी जाएगी। वहीं, दिल्ली के कनॉट प्लेस, खान मार्केट, सरोजिनी नगर, लाजपत नगर, डिफेंस कॉलोनी, प्रीत विहार और पीतमपुरा जैसे अहम बाजारों में सुरक्षा के सख्त इंतजाम इस बार बढ़ाए गए हैं।

    वहीं, विदेशी सैलानियों की सुरक्षा पर खासा ध्यान दिया जा रहा है। चुनिंदा मार्केट में सादी वर्दी में पुलिसवाले तैनात किए जा रहे हैं। विदेशी सैलानियों की सुरक्षा इनकी खास जिम्मेदारी है। हर मार्केट में अलग से चेक पोस्ट बनाए गए हैं।