Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ...जब दिल्‍ली के मुख्‍य बाजार में खड़ी एक कार में घुस गया अजगर

    By Ramesh MishraEdited By:
    Updated: Sat, 02 Sep 2017 09:04 AM (IST)

    दिल्‍ली में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक व्‍यक्ति ने अपने कार के दरवाजे खोले तो उसमें एक बड़ा अजगर विश्राम करते मिला।

    ...जब दिल्‍ली के मुख्‍य बाजार में खड़ी एक कार में घुस गया अजगर

    नई दिल्ली [ जेएनएन ]। दिल्‍ली के एक मुख्‍य बाजार में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक व्‍यक्ति ने अपने कार के दरवाजे खोले तो उसमें एक बड़ा अजगर विश्राम करते मिला। यह सूचना बाजार में करंट की तरह दौड़ गई। उसको देखने के लिए पूरा बाजार उमड़ पड़ा । सबके मन में एक ही सवाल था कि आखिर ये अजगर यहां कैसे पहुंचा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इतना ही दिल्ली में दो अलग-अलग जगहों पर अजगर मिले हैं। दोनों के बारे में मौके पर उपस्थित लोगों ने एसओएस वाइल्ड लाइफ को सूचना दी, जिसके बाद रेस्क्यू टीम ने उनको अपने कब्जे में लेकर शेल्टर होम भेज दिया।

    एक अजगर खान मार्किट में एक कार से मिला। सांप कार में घुस गया था। किसी राहगीर ने कार मालिक को इसकी सूचना दी, जिसके बाद रेस्क्यू टीम ने सांप को कार की बैटरी एवं हेडलाइट ज्वाइंट से बाहर निकाला।

    दूसरा, अजगर तुगलकाबाद स्थित जेजे कॉलोनी में रेंगता मिला। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू टीम को दी, जिसके बाद उसे पकड़ कर शेल्टर होम भेज दिया गया।

    गौरतलब है कि पिछले सप्ताह में चार जगहों से अजगर निकलने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। लगातार मिल रही सूचनाओं को ध्यान में रखते हुए एसओएस ने तय किया है कि लोगों को इस बारे में जागरूक किया जाएगा। दो माह में करीब 50 कॉल उनको मिल चुके हैं। बारिश के दौरान यह कॉल बढ़ जाते हैं।

    संगठन के स्पेशल प्रोजेक्टस मैनेजर वसीम अकरम ने बताया कि सांप निकलने पर लोग अक्सर घबरा जाते हैं। उन्हें समझ में नहीं आता कि क्या किया जाए। ऐसे में लोगों को जागरूक किया जाएगा।

    इसके लिए अभियान को सितंबर माह के मध्य से शुरू किया जाएगा, जिसमें साउथ दिल्ली से लेकर बाहरी दिल्ली के क्षेत्रों पर अधिक ध्यान रहेगा।