Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी सरकार के 2 साल पूरे होने पर दौड़ेगी दिल्ली, बनेगा 731 किलो का लड्डू

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Wed, 25 May 2016 07:39 AM (IST)

    केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर राज्यसभा सदस्य विजय गोयल के नेतृत्व में दिल्ली में कई कार्यक्रम आयोजित होंगे।

    नई दिल्ली। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर राज्यसभा सदस्य विजय गोयल के नेतृत्व में दिल्ली में कई कार्यक्रम आयोजित होंगे। विकास की दौड़ और विकास योजनाओं की प्रदर्शनी लगाने के साथ ही 731 किलो का लड्डू बनाया जाएगा, जिसके चारों तरफ मोदी सरकार की योजनाएं लिखी होंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रशांत बोले-नरेंद्र मोदी से भी हाथ मिला सकते हैं 'बेइमान केजरीवाल'

    गोयल ने बताया कि 26 मई को मोदी सरकार के 731 दिन पूरे हो जाएंगे इसलिए 731 किलो का लड्डू बनाया जाएगा। 20 कारीगर मिलकर इसे तैयार करेंगे और लड्डू पर गणेश जी का चित्र अंकित होगा साथ ही मोदी सरकार की योजनाएं इस पर लिखी होंगी। इससे यह संदेश देने की कोशिश होगी कि मोदी सरकार की दो वर्ष की उपलब्धियों का प्रसाद जनता के बीच में जाना चाहिए।

    वेंकैया नायडू बोले, पीएम मोदी भगवान का तोहफा और गरीबों के मसीहा

    26 मई को सुबह दस बजे यमुना पार खजूरी चौक विकास की दौड़ आयोजित होगी। केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्रा, विजय गोयल भी इसमें शामिल होंगे। 5 जून को तालकटोरा स्टेडियम में मोदी सरकार की दो साल की उपलब्धियों पर प्रदर्शनी लगेगी जिसका उद्घाटन केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली और रेल मंत्री सुरेश प्रभु करेंगे। प्रदर्शनी में यह बताया जाएगा कि मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ किस तरह से उठाया जा सकता है।⁠⁠⁠⁠

    उतार-चढ़ाव वाला रहा मोदी सरकार का दूसरा साल, लोकप्रियता कायम