शिक्षक दिवस पर फिर बच्चोंं की क्लास लेंंगे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी
शिक्षक दिवस के मौके पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी एक बार फिर दिल्ली के छात्रोंं की क्लास लेंंगे। राष्ट्रपति कार्यालय ने इसकी अनुमति दे दी है।
नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। शिक्षक दिवस के मौके पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी एक बार फिर दिल्ली के छात्रोंं की क्लास लेंंगे। राष्ट्रपति कार्यालय ने इसकी अनुमति दे दी है। दिल्ली के उप मुख्यमत्री व शिक्षा मत्री मनीष सिसोदिया ने इसकी जानकारी दी है।
सिसोदिया ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि दिल्ली के सरकारी स्कूलोंं मे 5 सितंबर को मनाए जाने वाले शिक्षक दिवस पर महामहिम राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बच्चो को पढ़ाने के लिए हामी भर दी है। सिसोदिया ने कहा कि पूरे देश के शिक्षकोंं के लिए गर्व की बात है कि शिक्षक दिवस पर राष्ट्रपति शिक्षक के रूप मेंं अपने आप को गौरवान्वित महसूस करते हैं।
Hon. President Sh. Pranab Mukherjee, has agreed to take class as a teacher, like last year on Teachers Day.
— Education Minister (@Minister_Edu) August 10, 2016
सिसोदिया ने आगे लिखा, हम राष्ट्रपति के आभारी हैं कि उन्होने दिल्ली सरकार के प्रस्ताव पर एक बार फिर हामी भरी। गौरतलब है कि पिछले साल भी राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने दिल्ली के सरकारी स्कूल मे जाकर बच्चो को पढ़ाया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।