Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधी रात सीलमपुर पहुंचे केजरीवाल, आप MLA ने कहा- 'रमजान मुबारक'

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Thu, 16 Jun 2016 12:14 PM (IST)

    मुख्यमंत्री ने कहा है कि रमजान के दौरान बिजली पानी कटौती पर अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली (जेएनएन)। बिजली पानी संकट की शिकायत मिलने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार रात अचानक सीलमपुर इलाके में पहुंच गए। ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन एवं जल मंत्री कपिल मिश्र को भी मौके पर बुला लिया और अधिकारियों को हालात सुधारने की नसीहत दी। इस दौरान साथ चल रहे क्षेत्रीय विधायक मोहम्मद इशराक के कार्यालय पर रमजान की मुबारकबाद दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    . खतरे में 21 AAP विधायकों की सदस्यता, उपचुनाव हुए तो किस पार्टी को होगा लाभ?

    मुख्यमंत्री ने कहा है कि रमजान के दौरान बिजली पानी कटौती पर अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अरविंद केजरीवाल ने सबसे पहले जाफराबाद के इंद्रा चौक पहुंचकर लोगों से बिजली की अघोषित कटौती एवं पेयजल आपूर्ति पर जानकारी की। इसके बाद चौहान बांगर के मरकरी चौक तक पैदल दौरा किया।

    केजरी का PM पर सीधा हमला, बोले- 'मोदी नहीं करते लोकतंत्र का सम्मान'

    इसमें अधिकतर लोगों ने बिजली की कटौती की बात को सही ठहराया और पेयजल आपूर्ति प्रभावित होने पर कई जगह नई लाइन डाले जाने की बात सामने आई।

    साथ में चल रहे बिजली और जल विभाग के अधिकारियों से कहा कि रमजान के दौरान किसी भी इलाके में बिजली की बेवजह कटौती की शिकायत सामने आती है, तो संबंधित अधिकारियों को बक्शा नहीं जाएगा।

    इस दौरान यह बात भी सामने आई कि सीलमपुर इलाके में कई गलियां इतनी संकरी हैं कि वहां छोटा सा भी फाल्ट आने से बिजली चली जाती है।

    यह भी बताया गया कि सीलमपुर इलाके में कई नए ट्रांसफार्मर लगाने के लिए प्रस्ताव दिया है, जिसमें अभी तक कोई जगह नहीं मिल पा रही है। मुख्यमंत्री ने बिजली विभाग को समस्याएं हल करने के निर्देश दिए।