Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चलती मेट्रो का दरवाजा खोल रहा था धुत पुलिसकर्मी, वीडियो वायरल

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Sun, 23 Aug 2015 03:51 PM (IST)

    मेट्रो में सवार नशे में धुत पुलिसकर्मी ने वर्दी को शर्मसार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। शराब के नशे में झूमते पुलिसकर्मी ने पहले तो चलती मेट्रो ट्रेन का दरवाजा खोलने की कोशिश की, सफल नहीं होने पर वह फर्श पर गिर पड़ा। मेट्रो में यह वाकया उसने कई

    नई दिल्ली। मेट्रो में सवार नशे में धुत पुलिसकर्मी ने वर्दी को शर्मसार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। शराब के नशे में झूमते पुलिसकर्मी ने पहले तो चलती मेट्रो ट्रेन का दरवाजा खोलने की कोशिश की, सफल नहीं होने पर वह फर्श पर गिर पड़ा। मेट्रो में यह वाकया उसने कई बार दोहराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेट्रो में सवार प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दिल्ली मेट्रो में नशे में धुत्त पुलिसवाले ने जमकर ड्रामा किया।दरअसल नशे में धुत पुलिस वाला मेट्रो में चढ़ तो गया, लेकिन वह खुद को एक जगह संभाल नहीं पा रहा था। हद तो तब हो गई जब वह चलती मेट्रो का दरवाजा ही खोलने लगा। इस चक्कर में वह बार-बार फर्श पर गिर रहा था।

    कहा रहा था, 'सब मिलकर मेट्रो का दरवाजा खोलो'

    वीडियो में साफ जाहिर हो रहा है कि उसने पहले तो खुद चलती ट्रेन को दरवाजा खोलने की कोशिश की। बार-बार गिरने के बाद वह मेट्रो में सवार यात्रियों से ही कहने लगा,'सब मिलकर मेट्रो का दरवाजा खोलो'।

    जब आजादपुर मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो रुकी तो बाहर निकल रहे यात्रियों से कहता पाया गया, 'दरवाजा खोलो'। इसी ट्रेन में यात्रा कर रहे एक यात्री ने ही पुलिस की इस हरकत का पूरा वीडियो बनाया और अपने फेसबुक प्रोफाइल पर पोस्ट किया है।

    सुरक्षा में चूक है शराबी का यात्रा करना

    दिल्ली मेट्रो में शराब पीकर यात्रा करने पर जुर्माने करने का प्रावधान है। ऐसे में इस पुलिसवाले को लेकर मेट्रो सुरक्षा कर्मियों की दरियादिली समझ से परे है।

    अब मेट्रो प्रशासन के ऊपर उठ रहा है कि गेट पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने उसे अंदर कैसे जाने दिया? सबसे बड़ी बात कि इस वीडियो को लेकर मेट्रो प्रशासन की ओर से अब तक कोई आधिकारिकर बयान अब तक नहीं आया है।