सीडी कांडः पुलिस को मिले अहम सुराग, बढ़ सकती हैं संदीप की मुश्किलें
दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री के सेक्स सीडी मामले में पुलिस ने संदीप के घर से एक कैमरा व हाई रेजोल्यूशन कैमरे वाला मोबाइल फोन बरामद किया है।
नई दिल्ली (जेएनएन)। दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री के सेक्स सीडी मामले में पुलिस ने संदीप के घर से एक कैमरा व हाई रेजोल्यूशन कैमरे वाला मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस अधिकारियों को आशंका है कि संदीप ने इन गैजेट्स की मदद से सेक्स वीडियो बनाया।
इससे पहले पुलिस संदीप को लेकर सुल्तानपुरी के एफ ब्लॉक के उस घर में पहुंची जहां सीडी बनाने का आरोप है। पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम भी मौजूद थी।
जांच में मिले दोनों ही गैजेट्स को पुलिस अधिकारी एफएसएल भेजने की तैयारी कर रहे हैं। पुलिस की मानें तो चार दिन पुलिस रिमांड पर रहे संदीप ने जांच में सहयोग नहीं किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस आज कोर्ट में पेश कर संदीप की रिमांड बढ़वाने का प्रयास करेगी। इधर, पुलिस ने मंगलवार को पूछताछ करने के बाद संदीप के पूर्व सचिव व दोस्त प्रवीण को छोड़ दिया था।
बताया जा रहा है कि संदीप के अमेरिका टूर का खर्चा महिपाल ने उठाया था। महिपाल उससे अपने पैसे मांग रहा था। ऐसे में दोनों के बीच अनबन हो गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।