Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Mon, 29 Aug 2016 07:49 AM (IST)

    राजधानी मेंं डेंंगू के बढ़ते मामलोंं को देखते हुए दिल्ली हाईकोर्ट मेंं जनहित याचिका लगाई गई है।

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। राजधानी मेंं डेंंगू के बढ़ते मामलोंं को देखते हुए दिल्ली हाईकोर्ट मेंं जनहित याचिका लगाई गई है। याचिका मेंं दिल्ली सरकार और तीनोंं निगमोंं पर यह आरोप लगाया गया है कि वे इस गंभीर बीमारी को लेकर जरा भी सचेत नहींं है। इसके चलते डेंंगू के मामलोंं मेंं बीते कुछ समय मेंं बेतहाशा वृद्धि हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वकील शाहिद अली ने याचिका मेंं कहा है कि अब तक डेंंगू के 320 मामले सामने आ चुके हैंं, लेकिन प्रशासन सोया हुआ है। मच्छरोंं की ब्रीडिंग को रोकने के लिए न तो दिल्ली सरकार कुछ कदम उठा रही है और न ही तीनोंं निगमोंं का इस ओर जरा भी ध्यान है। ऐसे मेंं स्थिति बदतर होती जा रही है। अदालत को इसकी जानकारी मांगनी चाहिए कि दिल्ली सरकार ने मच्छरोंं की ब्रीडिंग को रोकने के लिए निगमोंं को जरूरी फंड दिया भी है या नहींं। समय रहते सभी विभागोंं ने ब्रीडिंग को रोकने के लिए कदम क्योंं नहींं उठाए हैंं। आने वाले सप्ताह मेंं हाई कोर्ट याचिका पर संज्ञान ले सकती है।

    डेंगू के डंक से बढ़ रही मरीजों की संख्या, 83 नए मामलों की हुई पुष्टि

    comedy show banner
    comedy show banner