Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AAP सरकार इस 'शर्त' पर हर महीने ऑड-इवन लागू करने को तैयार

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Thu, 14 Apr 2016 05:04 PM (IST)

    अरविंद केजरीवाल के मुताबिक, ऑड-इवन का प्रयोग इस बार भी सफल हो गया तो इस योजना को स्थायी रूप से 15 दिन के लिए लागू कर देंगे।

    नई दिल्ली। राजधानी में आगामी 15 से 30 अप्रैल के बीच लागू ऑड-इवन फॉर्मूला पहले की तरह सफल रहा तो दिल्ली सरकार इसे हर माह 15 दिनों के लिए लागू करने के लिए तैयार है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फिर दोहराया कि जनवरी के पहले पखवाड़े में दिल्ली में ऑड-इवन शुरू करना सरकार के लिए भी एक प्रयोग था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उस वक्त जनता ने सहयोग देकर सफल बनाया। इस बार दिल्ली की जनता की राय पर दोबारा फॉर्मूले को 15 अप्रैल से लागू किया जा रहा है। प्रदूषण की खातिर सरकार द्वारा लागू यह प्रयोग इस बार भी सफल हो गया तो इस योजना को स्थायी रूप से 15 दिन के लिए लागू कर देंगे।

    इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में योजना को लागू करने से संकल्प सभा का आयोजन किया गया। इसमें तैयारियों का जायजा, महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाने वाले सिविल डिफेंस के वॉलेंटियर व पहली बार जिम्मेदारी निभाने वाले चार सौ पूर्व सैनिकों का हौसला बढ़ाने के लिए आयोजन हुआ।

    कार्यक्रम में सभी जिले के डीएम, एडीएम और एसडीएम भी मौजूद थे। अरविंद केजरीवाल ने इन सभी से पहले की तरह दोबारा लागू होने जा रहे ऑड-इवेन को सफल बनाने में सहयोग मांगा।

    उन्होंने कहा कि अन्य देशों के शहरों में जब प्रदूषण का स्तर कम करने की कोशिश के तहत फॉमरूले को लागू किया गया था, तब जनता ने विरोध किया। वहां की सरकार ने भारी जुर्माने के साथ सख्ती दिखाई तो किसी तरह कुछ समय के लिए लागू हो पाया, लेकिन दिल्ली के लोगों ने सरकार के फैसले को जिस तरह सफल बनाया, यह चमत्कार है।

    दुनियाभर में हो रही चर्चा

    मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली की जनता ने आत्मसात कर सरकार के इस फैसले को ऐसे सफल बनाया कि दुनियाभर में इसकी चर्चा हो रही है। तकरीबन 25 लाख निजी कार चालकों में से 10-20 हजार कार चालक भी इसका उल्लंघन करते तो सरकार के लिए जुर्माना करना संभव नहीं होता।

    मजबूरन फैसला वापस लेना पड़ता, लेकिन उस दौरान दिनभर में दो से तीन सौ कार चालकों का जुर्माना किया गया। वहीं उल्लंघन करने वालों को सिविल डिफेंस के वॉलेंटियरों ने जिस तरह गांधीगिरी के जरिए लोगों को समझाया, उसकी वजह से भी ऑड-इवन सफल रहा। इस बार भी उनसे यही अपेक्षा है। उन्होंने कहा कि गर्मी के चलते परेशानी होगी। इसके लिए प्रशासन की तरफ से छतरी, टोपी व पानी के इंतजाम होंगे।