दोपहिया वाहनों पर भी लागू होगी ऑड-ईवन योजना
ऑड-ईवन योजना के दूसरे चरण दोपहिया वाहनों को मिली छूट खत्म हो सकती है। दिल्ली सरकार की तरफ से इसे लेकर संकेत देखने को मिल रहे हैं। फिलहाल दिल्ली सरकार का कहना है कि दोपहिया वाहनों पर फैसला पहले चरण की रिपोर्ट के आधार पर होगा।

नई दिल्ली। प्रदूषण फ्री दिल्ली के लिए एक जनवरी से लागू हुई सम-विषम नंबर की व्यवस्था और भी सख्त हो सकती है। दिल्ली सरकार आने वाले दिनों में इसके दायरे में दोपहिया वाहनों को भी लाने की तैयारी में जुट गई है। शुरुआत के 15 दिन के चरण में दोपहिया वाहनों को राहत दी गई है।
दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय के मुताबिक सरकार प्रदूषण को लेकर गंभीर है और दोपहिया वाहनों पर फैसला पहले चरण की रिपोर्ट के आधार पर होगा।
दिल्ली के वाहनों की स्थिति का आंकलन करें तो दोपहिया चलाने वाले चालकों की संख्या काफी अधिक है। इस संख्या को देखते हुए ही सरकार ने पहले चरण से इन चालकों को बाहर रखा था। मामले में परिवहन मंत्री गोपाल राय ने कहा कि सरकार चाहती है कि ऑड ईवन व्यवस्था के अगले चरण में दोपहिया वाहनों को शामिल किया जाए।
महिलाओं को छूट देने की भी होगी समीक्षा
नई योजना में एक और नया प्रावधान भी सामने आ सकता है। इसमें महिलाओं को भी छूट के दायरे से बाहर रखने का प्रस्ताव है। यह प्रस्ताव भी पुर्नविचार के लिए संबंधित मामले की समिति को भेजा जाएगा। यह समिति सभी स्थिति व वर्तमान रिपोर्ट के आंकलन के आधार पर यह फैसला लेगी कि इन्हें छूट दी जानी चाहिए या फिर नए प्रयोग में महिलाओं के लिए भी यह व्यवस्था लागू हो।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।