Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NIOS को भा गई पीएम 'मोदी के मन की बात', मई मे दिखेगा नतीजा

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Thu, 07 Apr 2016 06:16 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम से प्रेरित होकर एनआइओएस गर्मी की छुट्टियों में छात्रों को रोजगारपरक प्रशिक्षण देने जा रहा है।

    नोएडा [प्रभात उपाध्याय]। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम से प्रेरित होकर एनआइओएस (राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान) गर्मी की छुट्टियों में छात्रों को रोजगारपरक प्रशिक्षण देने जा रहा है। इसकी शुरुआत एक मई से हो जाएगी।

    दरअसल, प्रधानमंत्री ने मन की बात में युवाओं को गर्मी की छुट्टियों का बेहतर इस्तेमाल करने की सलाह देते हुए अपने कौशल को बढ़ाने का आह्वान किया था। एनआइओएस (राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान) गर्मी की छुट्टियों में छात्रों को कौशल युक्त बनाने के लिए दो तरह का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करने जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहला कार्यक्रम सचिवालयी प्रशिक्षण (सेक्रेटेरिएट ट्रेनिंग) का होगा। इसके तहत बारहवीं उत्तीर्ण कर चुके छात्रों को शॉर्ट हैंड, टाइपिंग, ड्राफ्टिंग, कम्यूनिकेशन स्किल और राइटिंग आदि के गुर सिखाए जाएंगे। सचिवालयी प्रशिक्षण कार्यक्रम की अवधि छह माह होगी। दो माह का प्रशिक्षण मई और जून में दिया जाएगा।

    उसके बाद सप्ताहांत पर कक्षाएं चलेंगी। वहीं दिसंबर में 15 दिन के प्रशिक्षण के बाद अभ्यर्थी को प्रमाणपत्र प्रदान कर दिया जाएगा। फीस पांच हजार रुपये रखी गई है। सचिवालयी प्रशिक्षण कार्यक्रम नोएडा के ही किसी संस्थान में संचालित किया जाएगा। हालांकि अभी संस्थान के चयन की प्रक्रिया चल रही है।

    इसी तरह दूसरा कार्यक्रम रोजगारपरक प्रशिक्षण का होगा। इसके तहत बारहवीं उत्तीर्ण कर चुके अभ्यर्थी को फायर सेफ्टी एंड सिक्योरिटी, रिटेल स्टोर, हॉस्पिटैलिटी आदि से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा।

    यह प्रशिक्षण कार्यक्रम सिर्फ दो माह का होगा। जो एक मई से 30 जून तक एनआइओएस (राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान) के देशभर के सारे क्षेत्रीय केंद्रों पर संचालित किया जाएगा। इसमें अलग-अलग कोर्स की अलग-अलग फीस रखी गई है।