पटरियों पर गंदगी को लेकर एनजीटी ने रेलवे को लगाई फटकार
रेल पटरियों और उसके आसपास फैली गंदगी के लिए राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण ने रेलवे को फटकार लगाई है। इसके साथ ही एनजीटी ने दिल्ली में मौजूद प्राधिकरणों को पटरियों के पास बनी झुग्गी बस्तियों के पुनर्वास पर जल्द फैसला लेने का निर्देश दिया है।

नई दिल्ली। रेल पटरियों और उसके आसपास फैली गंदगी के लिए राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण ने रेलवे को फटकार लगाई है। इसके साथ ही एनजीटी ने दिल्ली में मौजूद प्राधिकरणों को पटरियों के पास बनी झुग्गी बस्तियों के पुनर्वास पर जल्द फैसला लेने का निर्देश दिया है।
एनजीटी ने रेलवे के साथ सख्ती से पेश आते हुए कहा कि वह पटरियों पर मल त्यागने वालों और कचरा फेंकने वालों पर 5 हजार रपए जुर्माना लगाए और उनके साथ सख्ती से पेश आएं। एनजीटी ने कहा, 'आप राजधानी में 15 किलोमीटर तक की पटरी को भी साफ नहीं रख सकते। यदि आप पटरियों के साफ होने का दावा करते हैं तो फिर कचरा वहां कैसे आ सकता है? हम निगमों समेत सभी प्राधिकरणों को ये निर्देश देते हैं कि वे पूरा सहयोग करें और यह सुनिश्चित करें कि रेल पटरियां साफ हों। उन पर कचरा नहीं हो और पटरियों के आसपास गंदा पानी भी जमा नहीं हो।' इसके बाद एनजीटी ने सुनवाई की अगली तारीख यानी 30 मार्च से पहले स्टेटस रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया।
एनजीटी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति स्वतंत्र कुमार की अध्यक्षता वाली पीठ ने दिल्ली सरकार और दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड को निर्देश दिया कि वह रेल पटरियों के आसपास की झुग्गी बस्तियों के पुनर्वास पर जल्द फैसला ले। इसके साथ ही इन झुग्गी बस्तियों को नई जगह बसाने से जुड़ी पूर्ण कार्य योजना जमा कराए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।