Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली ट्रेड फेयर में सक्रिय है 'महिला चोर' गिरोह, मां-बेटी गिरफ्तार

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Mon, 21 Nov 2016 07:54 PM (IST)

    प्रगति मैदान में चल रहे व्यापार मेले में पुलिस ने चोरी के आरोप में मां और बेटी को गिरफ्तार किया है। दोनों फरीदाबाद के पास वल्लभगढ़ की रहने वाली हैं।

    नई दिल्ली [जेएनएन]। दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे व्यापार मेले में जा रहे हैं तो सावधान हो जाएं। व्यापार मेले में चोग गैंग सक्रिय हैं। पुलिस के मुताबिक यहां सबसे ज्यादा खतरा 'महिला चोरों' के गैंग से हैं। महिला चोरों' के सक्रिय होने का शक तब हुआ जब एक महिला को दूसरी महिला के हैंडबैग से पर्स निकालते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीड़िता के मुताबिक जिस वक्त वो हॉल नंबर-18 के बाहर खड़ी थी तभी एक चोरनी ने उसके हैंडबैग से पर्स निकालने की कोशिश की। महिला के मुताबिक जैसे ही उन्होंने चोरनी को पकड़ा वो गाली-गलौच पर उतर आई। आस-पास खड़े लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

    दिल्ली: चलती ट्रेन में हैवानियत, महिला ने दांत से काटा आरोपी का प्राइवेट पार्ट

    पुलिस ने चोरी के आरोप में मां और बेटी को गिरफ्तार किया है। दोनों फरीदाबाद के पास वल्लभगढ़ की रहने वाली हैं। दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। अब उनके गैंग का पता लगाने के लिए पुलिस जांच कर रही है।

    मोबाइल फोन चोरी की शिकायत

    पुलिस को मोबाइल फोन चोरी होने की भी शिकायतें मिली हैं। इसके अलावा हॉल नंबर-8 के एक स्टाल में ग्राहक बनकर चीजें उठा ले जाने की भी शिकायतें मिली हैं। शक जताया जा रहा है कोई महिला चोर थी जो लगातार इस तरह की चोरियों को अंजाम दे रही है। एक युवक के 70 हजार रुपये व कुछ दस्तावेज चोरी होने का मामला भी सामने आया है।

    नोटबंदी की रामलीला, 60 लाख लेकर चंपत हुए 'सीता-राम'