Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व प्रेमी की हरकत से महिला डॉक्टर बेबस, पुलिस तक पहुंचा मामला

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Sun, 21 May 2017 11:50 AM (IST)

    कुछ समय पहले डॉक्टर का विवाद पूर्व प्रेमी से हो गया था, इसके बाद दोनों का संबंध समाप्त हो गया। युवक के पास डाक्टर युवती की कुछ ऐसी चीजें हैं, जिससे वह ब्लैकमेल करता है।

    पूर्व प्रेमी की हरकत से महिला डॉक्टर बेबस, पुलिस तक पहुंचा मामला

    नोएडा (जेएनएन)। ग्रेटर नोएडा में नॉलेज पार्क स्थित अस्पताल में महिला डॉक्टर ने पूर्व प्रेमी पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है आरोप है कि वह उसे तीन महीने से ब्लैकमेल कर रहा है। उससे रुपये की मांग करता है, कई बार वह रुपये वसूल भी चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डॉक्टर के अलावा आरोपी युवक उसके माता-पिता को भी जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

    मूलरूप से दिल्ली की रहने वाली युवती नॉलेज पार्क स्थित अस्पताल में डॉक्टर है। तीन महीने पहले डॉक्टर का विवाद पूर्व प्रेमी से हो गया था, इसके बाद दोनों का संबंध समाप्त हो गया।

    आरोप है कि इसके बाद से युवक उसे परेशान करता है। कई बार वह अस्पताल आकर दोस्तों के सामने पीड़िता की बेइज्जती भी कर चुका है।

    आरोपी युवक के पास डाक्टर युवती की कुछ ऐसी चीजें हैं, जिस वजह से वह उसे ब्लैकमेल करता है। नॉलेज पार्क कोतवाली प्रभारी अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।