उत्तर प्रदेश के बाद अब दिल्ली में महिला SI को घर में घुसकर पीटा
बदमाशों ने घर में घुसकर दिल्ली पुलिस की महिला सब इंस्पेक्टर और उनके परिवार पर ईंटों से हमला कर दिया। हमले में सब इंस्पेक्टर, उनके पति और बेटा घायल हो गए।
नई दिल्ली (जेएनएन)। उत्तर प्रदेश में पुलिस कर्मियों पर हमले के लगातार मामले सामने आ रहे हैं। अब दिल्ली भी पुलिस पर हमले का मामला प्रकाश में आया है। सागरपुर थाना क्षेत्र में बुधवार शाम को कुछ बदमाशों ने घर में घुसकर दिल्ली पुलिस की महिला सब इंस्पेक्टर और उनके परिवार पर ईंटों से हमला कर दिया। हमले में सब इंस्पेक्टर, उनके पति और बेटा घायल हो गए। पीड़ित की शिकायत पर सागरपुर थाना पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार महिला सब इंस्पेक्टर बीरमती परिवार के साथ कैलाशपुरी में रहती हैं। वे पालम थाने में बतौर सब इंस्पेक्टर तैनात हैं। बुधवार रात 8 बजे वे थाने से घर पहुंची ही थीं तभी उनके पति ने बताया कि पांच छह युवक घर आए थे। उसी समय अचानक दरवाजा जोर जोर से पीटने की आवाज आने लगी।
दरवाजा खोलने पर उन्होंने देखा कि बाहर वही युवक मौजूद थे, जो दिन में धमकी देकर गए थे। सभी गाली गलौज करते हुए जबरन घर मेंघुस गए। युवकों ने पूरे परिवार पर हमला कर दिया। एक युवक ने उनके बेटे के सिर पर ईंट मार दी। बचाव में आई बीरमती के सिर पर भी हमलावरों ने ईंट मार दी। हमले में मां-बेटे लहूलुहान हो गए।
बीरमती के पति को गंभीर चोटें आईं। बीरमती के शोर मचाने पर सभी बदमाश जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। बीरमती ने पीसीआर को मामले की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों लोगों को जख्मी हालात में दीनदयाल अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने बीरमती के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।