पति की हत्या कर शव के बगल में ही सो गई पत्नी, बच्चों ने खोला कत्ल का राज
हत्या के बाद हंसी रात भर अपने पति के बगल में ही सोती रही। सुबह पड़ोसियों को बच्चों ने घटना के बारे में बताया तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
नई दिल्ली [जेएनएन]। नरेला इलाके में दवा लाने को लेकर हुए विवाद में महिला ने बच्चों के सामने ही पति के सिर पर हथौड़ा मार कर उसकी हत्या कर दी। मृतक की पहचान कमल (35) के रूप में हुई है। पुलिस ने महिला हंसी देवी (26) को गिरफ्तार कर हथौड़ा बरामद कर लिया है। शव का बाबू जगजीवन राम अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
कमल पत्नी हंसी और तीन बच्चों के साथ नरेला सेक्टर ए- 5 की झुग्गी में रहता था। वह जूते की फैक्टरी में मजदूर था। सोमवार की रात को कमल व उसकी पत्नी के बीच बच्चे की दवा लाने को लेकर झगड़ा हुआ था। रात को कमल सो गया तो उसकी पत्नी ने हथौड़ा से सिर पर ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी।
यह भी पढ़ें: भरी पंचायत में लड़की पर अश्लील कमेंट, भांजी गईं लाठियां चल गई गोली
वारदात के समय कमल की चार वर्षीय बेटी समेत दो अन्य बच्चे वहां मौजूद थे। पुलिस की ओर से पूछताछ करने पर बेटी ने बताया कि उसकी मां ने पापा के सिर पर हथौड़ा मारा है। पुलिस महिला को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। उसने बताया कि कमल उससे झगड़ा करता था और पैसे भी नहीं देता था। उसने शनिवार को दवा लाने के लिए कहा था। लेकिन नहीं लेकर आया था।
हत्या के बाद नहीं था गम
पड़ोसियों के अनुसार पति की हत्या करने के बाद महिला के चेहरे पर तनिक भी गम नहीं था। वारदात के बाद रात को पड़ोसियों ने महिला को देखा था। दरअसल उसके घर के बाहर शादी के लिए घुड़ चढ़ी की रस्म हो रही थी। उस समय वह देखने के लिए बाहर निकली थी। लेकिन उसके चेहरे पर जरा भी अफसोस नहीं था।
यह भी पढ़ें: खाना खाने के बाद युवकों ने थमा दिया 2 हजार का नकली नोट, कर बैठे यह गलती
रात भर मृत पति के साथ सोती रही महिला
हत्या के बाद हंसी रात भर अपने पति के बगल में ही सोती रही। सुबह पड़ोसियों को बच्चों ने घटना के बारे में बताया तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि कमरे में खून बिखरा पड़ा है। कमल के सिर से भी खून बह रहा था। हंसी की दिमागी हालत ठीक नहीं है। वह मानसिक रूप से बीमार है, जिसका इलाज भी चल रहा है। बहरहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच में जुट गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।