Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आंधी-बारिश से बदला दिल्ली-NCR का मिजाज, गर्मी से मिली राहत

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Wed, 05 Apr 2017 03:17 PM (IST)

    दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग इलाकों में मंगलवार हुई बारिश और आंधी से मौसम में बदलाव आ गया है, इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है।

    आंधी-बारिश से बदला दिल्ली-NCR का मिजाज, गर्मी से मिली राहत

    नई दिल्ली (जेएनएन)। दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग इलाकों में मंगलवार हुई बारिश और आंधी से मौसम में बदलाव आ गया है, इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। आंधी-बारिश से दिल्ली-एनसीआर के तापमान में भी काफी गिरावट आई, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है। वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि बुधवार को दिन में भी बारिश की संभावना है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि एनसीआर के कई इलाकों में मंगलवार रात को आंधी आई फिर कुछ देर बात तेज गरज के साथ बारिश शुरू हो गई। इस बारिश के पीछे मैदानी इलाकों में बारिश की वजह जम्मू-कश्मीर के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी बताई जा रही है। मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन दिनों तक मौसम खराब रहने की संभावना है।

    मंगलवार देर रात बारिश की वजह से दिल्ली के लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली है, लेकिन दूसरी ओर किसानों की चिंता बढ़ गई है। दक्षिणी दिल्ली के कई इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश हुई। ऐसे में बारिश की वजह से किसानों की फसल सड़ जाने का खतरा रहता है।