Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेवर कांड: महिलाओं के साथ हुआ कुकर्म, परिवार के सामने किया गया निर्वस्त्र !

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Fri, 02 Jun 2017 10:39 PM (IST)

    पीड़िता ने यह भी कहा है कि उसने जब बदमाशों का विरोध किया था, तो उन्होंने परिवार वालों के सामने ही उसके कपड़े उतार दिए।

    जेवर कांड: महिलाओं के साथ हुआ कुकर्म, परिवार के सामने किया गया निर्वस्त्र !

    नोएडा [प्रवीण विक्रम सिंह]। जेवर-बुलंदशहर स्टेट हाईवे पर चार महिलाओं से हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पीड़ित महिलाओं ने कोर्ट में दिए गए अपने बयान में उस रात हुई हैवानियत का दर्द बयां किया है। बयान में ये भी बताया है कि बदमाशों ने उनके साथ कुकर्म भी किया। एक पीड़िता ने कहा है कि उसके साथ दुष्कर्म करने वाला एक बदमाश मोटा और कद में छोटा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    24 मई की रात जेवर-बुलंदशहर स्टेट हाईवे पर एक परिवार की चार महिलाओं से सामूहिक दुष्कर्म व परिवार के मुखिया की हत्या तथा लूट की घटना को बदमाशों ने अंजाम दिया था। इस मुकदमे में गत दिनों पीड़िताओं का बयान कराया गया था।

    सिर उठाते ही पेट में लात मारते थे बदमाश 

    सूत्रों की मानें तो महिलाओ ने बयान में कहा है कि जब वह सिर ऊपर उठाती थीं तो बदमाश उनके पेट में लात मारते थे। बदमाशों ने महिलाओं की कनपटी पर पिस्टल तान कर कहा था कि सिर ऊपर मत उठाना। एक पीड़िता ने बयान में कहा है कि एक बदमाश ने कारतूस से भरी काले रंग की बेल्ट पहन रखी थी। पुलिस के सामने से बदमाश पैदल फरार हुए थे। पुलिस ने ही बंधक बने पुरुषों को मुक्त किया था।

    यह भी पढ़ें: मां, बहन, पत्नी व भाभी की इज्जत के लिए बदमाशों से उलझ गया 'मुखिया'

    बेवा को पीटा

    सूत्रों की मानें तो एक पीड़िता ने बयान में कहा है कि जब उसने बदमाशों के सामने अपनी इज्जत की भीख मांगते हुए कहा कि वह बेवा है, तो उन्होंने पिटाई कर दी। पीड़ित महिलाओं ने अपने बयान में कहा कि बदमाशों के चेहरे खुले हुए थे।

    तीन पीड़िताओं ने पहचानने से किया इन्कार 

    सूत्रों की मानें तो बयान में तीन पीड़िताओं ने कहा है कि जब उनके साथ दुष्कर्म व कुकर्म हुआ तो उस दौरान अंधेरी रात थी। वह बदमाशों को सामने आने पर भी नहीं पहचान पाएंगी। एक पीड़िता ने यह भी कहा है कि उसने जब बदमाशों का विरोध किया था, तो उन्होंने परिवार वालों के सामने ही उसे नंगा कर दिया था। 

    यह भी पढ़ें: जेवर गैंगरेप कांड में पीड़िता ने बयां किया दर्द, जज साहब चौंके