Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोटोकॉपी कराने गई सहेलियां हुईं लापता, 24 घंटे बाद भी नहीं लगा पता

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Wed, 25 Oct 2017 02:58 PM (IST)

    जहां परिजन अनहोनी की आशंका जता रहे है, जबकि पुलिस दोनों लड़कियों को सकुशल बरामद करने के प्रयास में जुटी है।

    फोटोकॉपी कराने गई सहेलियां हुईं लापता, 24 घंटे बाद भी नहीं लगा पता

    नोएडा (जेएनएन)। कासना कोतवाली क्षेत्र में स्थित इंफरेमेटिक्स अपार्टमेंट में रहने वाली दो लड़कियां संदिग्ध परिस्थिति में गायब हो गई हैं। सोमवार देर शाम गायब हुई दोनों दोस्त घर से फोटोकापी कराने के लिए निकली थीं। देर रात तक वापस नहीं आने पर परिजनों ने उनकी तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जा रहा है कि दोनों लड़कियां सहेलियां हैं। दोनों हमेशा एक साथ ही मार्केट जाती थी। वहीं दोनों के गायब होने के बाद 24 घंटे बाद भी कुछ पता नहीं चलने पर परिजन अनहोनी की आशंका जता रहे हैं।

    पुलिस दोनों लड़कियों को सकुशल बरामद करने के प्रयास में जुटी है। शहर के सेक्टर पाइ एक में स्थित अपार्टमेंट में रहने वाले वरिष्ठ वैज्ञानिक राकेश मिश्र की 14 वर्षीय बेटी स्तुति मिश्र व सेवानिवृत्त एयरफोर्स अधिकारी बीनू राज की 15 वर्षीय बेटी अंजलि सोमवार देर शाम सात बजे मीनाक्षी अपार्टमेंट में फोटोकापी कराने के लिए गई थीं। दोनों नौवीं व दसवीं की छात्र हैं।