जारी है कोहरे का सितम, एक महीने तक बाधित रहेंगी 80 ट्रेनें
कोहरे की वजह से रेल यातायात प्रभावित हुआ है। उत्तर भारत के कई हिस्सों में घने कोहरे की वजह से कई ट्रेनों का परिचालन रद कर दिया गया है।
नई दिल्ली [जागरण संवाददाता]। कोहरे की मार अगले एक माहीने तक रेल यात्रियों पर भारी पड़ने वाली है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान पर रेलवे बोर्ड ने उत्तर क्षेत्र की 80 ट्रेनों को माहीने भर के लिए रद रखने के निर्देश जारी कर दिए है। इनमें कुछ ट्रेनों को ही आंशिक तौर पर चलाया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 17 दिसंबर से 15 जनवरी के मध्य घना कोहरा छाया रह सकता है। कोहरे की वजह से हवाई और रेल यातायात प्रभावित हो सकता है। यही वजह है कि रेलवे बोर्ड ने उत्तर रेलवे को उक्त समयावधि में 80 ट्रेनों को पूर्णतया और आंशिक तौर पर रद रखने का निर्देश जारी कर दिया है।
कम हुआ कोहरे का असर, प्रदूषण के स्तर में भी आई कमी
प्रभावित होने वाली ट्रेनों में 34 ट्रेनें उत्तर रेलवे की हैं जबकि 56 ट्रेनें उत्तर रेलवे के क्षेत्र से गुजरती हैं। इनमें ज्यादातर ट्रेनें रद ही रहेंगी जबकि कुछ ट्रेनों के फेरे कम कर दिए गए है ताकि कोहरे के दौरान रेल यातायात ज्यादा बाधित न रहे।
सांकेतिक तस्वीर
रेलवे की वेबसाइट पर मिलेगी जानकारी
रेलवे सूत्रों के मुताबिक इन 80 ट्रेनों में लगभग 10 ट्रेनें लंबी दूरी की हैं जबकि शेष लोकल रूट वाली है। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी नीरज कुमार ने बताया कि कुछ ट्रेनों को वैकल्पिक दिनों के शेडयूल पर चलाया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए यात्री रेलवे की वेबसाइट और रेलवे पूछताछ से प्राप्त कर सकते हैं।
2016 में टूटेगा सर्दी का रिकॉर्ड, कोहरा कर देगा परेशान
इस बीच शुक्रवार को कोहरा अधिक न होने के कारण ट्रेनों की आवाजाही अन्य दिनों की तुलना में थोड़ी बेहतर रही। विलंब से पहुंचने वाली ट्रेनों की संख्या 42 रही। 28 ट्रेनों का समय बदला गया जबकि नौ ट्रेनों को रद किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।