Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आतंकियों के निशाने पर दिल्ली, गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस को जारी किया अलर्ट

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Thu, 29 Sep 2016 07:42 AM (IST)

    राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली आतंकियों के निशाने है। दिल्ली में एक बार फिर आतंकी खतरा मंडरा रहा है। खुफिया विभाग ने गृह मंत्रालय को सौंपी गई एक खास रिपोर्ट में इस बात खुलासा किया है।

    नई दिल्ली [जेएनएन]। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली आतंकियों के निशाने है। दिल्ली में एक बार फिर आतंकी खतरा मंडरा रहा है। खुफिया विभाग ने गृह मंत्रालय को सौंपी गई एक खास रिपोर्ट में इस बात खुलासा किया है। रिपोर्ट के मुताबिक उड़ी आतंकी हमले के बाद आतंकियों के निशाने पर देश की राजधानी दिल्ली के कई महत्वपूर्ण इलाके हो सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुफिया विभाग ने अपनी रिपोर्ट में इस बात का खुलासा उड़ी हमले के बाद रिकार्ड की गई कॉल्स और मॉनीटर किए जा रहे संदिग्ध लोगों के मूवमेंट के आधार पर किया है। रिपोर्ट के आधार पर गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस को अलर्ट जारी किया है और हर महत्वपूर्ण जगह पर चौकसी बढ़ाने को कहा है।

    सिंधु जल संधि टूटी तो भारत इस तरह करेगा पानी का इस्तेमाल

    गौरतलब है कि आने वाले दिनों में नवरात्रि और दीपावली जैसे बड़े त्यौहार भी आ रहे हैं। ऐसे में मार्केट और मॉल्स में भीड़भाड़ रहती है। ऐसी जगह आतंकियों का आसान निशाना हो सकती हैं।

    अलर्ट के बाद दिल्ली पुलिस ने भी सभी जिलों के अधिकारियों को ख़ास चौकसी बरतने को कहा है। हालांकि दिल्ली पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि किसी जगह विशेष की जानकारी अलर्ट मे नहीं बताई गई है। सभी मार्केट एसोसिएशन और मॉल्स को अलर्ट किया गया है कि वो अपना सुरक्षा तंत्र दुरुस्त रखें, खासतौर पर सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम को बेहतर बनाएं ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि को मॉनीटर किया जा सके।

    केजरीवाल की मोदी सरकार से गुजारिश, उड़ी शहीदों के परिजनों को दें 1 करोड़