Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बिग बॉस' को स्वामी ओम ने अब बताया TRP का खेल

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Fri, 13 Jan 2017 07:49 AM (IST)

    खुद को भारतीय संस्कृति का समर्थक और पोषक कहने वाले स्वामी ओम के कई रंग बिग बॉस में देखने को मिले।

    गाजियाबाद (जेएनएन)। अपने विवादित बयानों से हमेशा चर्चा में रहने वाले स्वामी ओमजी महाराज ने रिएलिटी शो 'बिग बॉस' को स्क्रिप्टिड बताया है। खुद को गॉडमैन बताने वाले स्वामी ओम बृहस्पतिवार को ग़ाज़ियाबाद के कोशांबी इलाके में पहुंचे थे।

    पत्रकारों से रूबरू होने के दौरान स्वामी ओम ने बड़ी बेबाकी से अपनी बात रखी। ओम ने कहा कि बिग बॉस में जो भी किया वो सब नाटक था। इसके लिए मुझे बाकायदा स्क्रिप्ट दी गई थी। स्वामी ओम ने कहा कि सभी प्रतिभागियों को उसी के अनुसार सभी को अभिनय करना होता है। उन्होंने बिग बॉस को टीआरपी का खेल बताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां पर बता दें कि खुद को भारतीय संस्कृति का समर्थक और पोषक कहने वाले स्वामी ओम के कई रंग बिग बॉस में देखने को मिले। हालांकि, बिग बॉस' के घर से इस वीक स्वामी ओमजी महाराज बाहर हो गए हैं।

    गौरतलब है कि ओमजी ने शो में एंट्री के दौरान किसी लड़की को लात मारने की बात स्वीकार की थी। हालांकि, होस्ट सलमान खान उनके इस कॉन्ट्रोवर्शियल स्टेटमेंट को अनसुना कर गए। पूल में लड़कियों को देख कहा था- वाह क्या अदाए हैं...।
    'बिग बॉस' के घर में ओमजी चोरी करने से भी चूके। एक एपिसोड के दौरान उन्हें डियो की बोतल चुराते देखा गया था। इसके अलावा, वे लोपामुद्रा राउत को काले जादू की धमकी देकर चर्चा में रहे थे। ओमजी का मोनालिसा के साथ पूल डांस भी खूब सुर्ख़ियों में रहा था।

    इतना ही नहीं, हाल ही में जब मोनालिसा के साथ लोपामुद्रा स्विमिंग पूल में उतरी थीं, तब उन्होंने कमेंट किया था- वाह क्या अदाए हैं। जो लोपा को कुछ नागवार तो गुजरा। लेकिन वे इग्नोर कर गईं।

    बाबा के नाम कॉन्ट्रोवर्सीज का पूरा पिटारा है। ओमजी के छोटे भाई प्रमोद झा ने 2008 में उसके खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई थी। प्रमोद के मुताबिक, उनके बेटे ने ओमजी को दुकान का ताला तोड़ते और चोरी करते देखा था। पुलिस ने ओमजी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली थी।

    दिल्ली पुलिस की इन्वेस्टिगेटिव रिपोर्ट के मुताबिक, डकैती और चोरी के अलावा, बाबा पर आर्म्स एक्ट और टाडा के तहत 7 मामले दर्ज हैं। डिफेंस कॉलोनी के पुलिस ऑफिसर्स ने ओमजी के पास से कई हथियार और गोला बारूद बरामद किए थे। उसके पास से महिलाओं की कुछ अश्लील फोटोज भी मिली थीं। बताया जाता है कि इन फोटोज से वे उन महिलाओं को ब्लैकमेल किया करते थे।

    बिग बॉस के घर में जाने से ठीक दो दिन पहले दिल्ली हाईकोर्ट में पेश न होने की वजह से ओमजी के खिलाफ गैर जमानती वारंट इश्यू हुआ था, लेकिन जब बाबा की तरफ से कोई भी पेश नहीं हुआ तो उसके खिलाफ फिर से यही वारंट जारी किया गया।