नोटबंदी की वजह से नक्सली व आतंकी घटनाओं में आई कमी: राजनाथ सिंह
रेवाड़ी में शहीद सम्मान समारोह के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अपने भाषण के दौरान कहा कि नोटबंदी के फैसले की वजह से देश भर में नक्सली व आतंकी घटनाओं में कमी आई है।
रेवाड़ी [जेएनएन]। बुधवार को रेवाड़ी के हुडा मैदान में शहीद सम्मान समारोह के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर सराहना की। नोटबंदी के फैसले पर गृहमंत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि भारत के स्वर्णिम भविष्य के लिए कुछ दिनों की असुविधा से परेशान न हों। उन्होंने कहा हम कभी भारत की आन बान और शान पर आंच नहीं आने देंगे।
Please bear with the inconvenience for just a few days because this move (#DeMonetisation)will ensure golden future for India:Rajnath Singh pic.twitter.com/Wb7WgQ6nF1
— ANI (@ANI_news) November 16, 2016
शहीद सम्मान समारोह के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अपने भाषण के दौरान कहा कि नोटबंदी के फैसले की वजह से देश भर में नक्सली व आतंकी घटनाओं में कमी आई है।
There has been a drastic decrease in naxalism and terrorism across the country due to #DeMonetisation: Rajnath Singh pic.twitter.com/GJ9yLcimQi
— ANI (@ANI_news) November 16, 2016
बता दें कि रेवाड़ी के हुडा मैदान में आयोजित शहीद सम्मान समारोह को सफल बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने पूरी ताकत झोंक दी है। समारोह से एक दिन पहले केंद्रीय शहरी विकास एवं योजना राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने समारोह स्थल का जायजा लिया और कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।समारोह के लिए 2 मंच बनाए गए हैं। मंच से दूर बैठने वाले लोगों की सुविधा के लिए तीन बड़ी एलसीडी लगाई गई हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।