Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोटबंदी की वजह से नक्सली व आतंकी घटनाओं में आई कमी: राजनाथ सिंह

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Thu, 17 Nov 2016 12:56 PM (IST)

    रेवाड़ी में शहीद सम्मान समारोह के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अपने भाषण के दौरान कहा कि नोटबंदी के फैसले की वजह से देश भर में नक्सली व आतंकी घटनाओं में कमी आई है।

    रेवाड़ी [जेएनएन]। बुधवार को रेवाड़ी के हुडा मैदान में शहीद सम्मान समारोह के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर सराहना की। नोटबंदी के फैसले पर गृहमंत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि भारत के स्वर्णिम भविष्य के लिए कुछ दिनों की असुविधा से परेशान न हों। उन्होंने कहा हम कभी भारत की आन बान और शान पर आंच नहीं आने देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहीद सम्मान समारोह के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अपने भाषण के दौरान कहा कि नोटबंदी के फैसले की वजह से देश भर में नक्सली व आतंकी घटनाओं में कमी आई है।

    बता दें कि रेवाड़ी के हुडा मैदान में आयोजित शहीद सम्मान समारोह को सफल बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने पूरी ताकत झोंक दी है। समारोह से एक दिन पहले केंद्रीय शहरी विकास एवं योजना राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने समारोह स्थल का जायजा लिया और कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।समारोह के लिए 2 मंच बनाए गए हैं। मंच से दूर बैठने वाले लोगों की सुविधा के लिए तीन बड़ी एलसीडी लगाई गई हैं।

    दिल्ली विधानसभा में बोले केजरीवाल 'कैश का मतलब 2 नंबर का पैसा नहीं'

    केजरीवाल बोले- मोदी जी ने राजनीति के लिए मां को लाइन में लगवाया