Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन के इंतजार में बीत गया नए साल का पहला दिन, यात्री हुए निराश

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Sun, 01 Jan 2017 09:39 PM (IST)

    कोहरे की वजह से ट्रेनों का टाइम टेबल अस्त व्यस्त हो गया है। राजधानी और शताब्दी जैसी वीआइपी ट्रेनें भी समय से गंतव्य पर नहीं पहुंच रही हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। कई लोगो का नया साल प्लेटफॉर्म पर ट्रेन के इंतजार में बीत गया। रविवार को दिल्ली आने वाली 75 ट्रेनें घंटो देरी से पहुंची, वहीं 30 ट्रेनों के प्रस्थान समय में बदलाव करना पड़ा। रविवार को सबसे ज्यादा परेशानी कालका शताब्दी (12011/12012) के यात्रियों को हुई। पहले दिल्ली से इसे साढ़े दस घंटे देरी से चलाने का फैसला किया गया, लेकिन बाद में दोनों तरफ से रद करने की घोषणा कर दी गई। जलियांवाला बाग एक्सप्रेस भी नहीं चली। सोमवार को कानपुर शताब्दी को साढे छह घंटे की देरी से रात 10.20 बजे चलाने की घोषणा की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोहरे की वजह से ट्रेनों का टाइम टेबल अस्त व्यस्त हो गया है। राजधानी और शताब्दी जैसी वीआइपी ट्रेनें भी समय से गंतव्य पर नहीं पहुंच रही हैं। लंबी दूरी की अन्य मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों का तो और भी बुरा हाल है। कई तो 18 से 20 घंटे की देरी से चल रही हैं, जिससे यात्री परेशान हैं। ठंड में ठिठुरते हुए यात्री अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं। आने वाले दिनों में यात्रियों की यह परेशानी बनी रहेगी।

    कोहरे का सितम जारी, ताज एक्सप्रेस व संपूर्ण क्रांति सहित पांच ट्रेनें रद

    रविवार को विलंब से रवाना होने वाली मुख्य ट्रेनें

    ट्रेन-देरी से रवाना हुई

    लखनऊ शताब्दी-8.40 घंटे
    सियालदह राजधानी-3 घंटे
    पटना राजधानी-2.45 घंटे
    कोलकाता राजधानी-2.35 घंटे
    भुवनेश्वर राजधानी-2.30 घंटे
    निजामुद्दीन-भुसावल एक्सप्रेस-14.10 घंटे
    श्रीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस-13 घंटे
    श्रमजीवी एक्सप्रेस-11.50 घंटे
    विक्रमशिला एक्सप्रेस-11.20 घंटे
    पूर्वा एक्सप्रेस-10.25 घंटे
    सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस-10.25 घंटे
    महाबोधि एक्सप्रेस-8.20 घंटे