Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल का PM पर हमला- 'बैंक की लाइन में ईमानदार, चोर करोड़ों निकाल रहे'

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Wed, 14 Dec 2016 07:54 AM (IST)

    जनता को संबोधन के दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बैंक की लाइन में एक भी संपन्न आदमी दिखाई दे रहा है आपको?

    Hero Image

    नोएडा (जेएनएन)। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नोटबंदी के बहाने मोदी सरकार पर फिर जमकर प्रहार किया। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नोटबंदी नीति की निंदा करते हुए कहा कि इस योजना से आम आदमी परेशान है, वह त्रस्त है। मंगलवार को वह नोएडा के दादरी स्थित अनाज मंडी में व्यापारियों से रू-बरू हो रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए वहां मौजूद लोगों से सवाल किया कि 'क्या बैंकों एवं एटीम की कतार पर कोई संपन्न आदमी या बड़ा आदमी आपको दिख रहा है।' उन्होंने कहा कि वे सीधे बैंक में जा रहे हैं और पीछे के रास्ते से पैसे निकाल रहे हैं। नोटबंदी से सिर्फ आम जनता को नुकसान नहीं पहुंचाया जा रहा है, बल्कि इससे पूरे देश की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंच रहा है।

    मोदी की नोटबंदी के खिलाफ राहुल गांधी ने भरी हुंकार, देखें तस्वीरें

    सूबे की अमेठी सीट से लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने नोटबंदी के मुद्दे पर कहा कि जो लोग भी ईमानदार हैं, उन सबको मोदीजी ने लाइन में खड़ा कर दिया है।

    उन्होंने भाजपा सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बैंक की लाइन में एक भी संपन्न आदमी दिखाई दे रहा है आपको ? पीएम मोदी ने तो आठ नवंबर को गरीबों के खिलाफ जंग छेड़ दी है।

    केंद्र सरकार पर हमले की कड़ी में राहुल गांधी ने कहा कि मोदीजी ने कैशलेस तो आपको बना दिया। किसी के पास कैश नहीं है। पूरा देश रो रहा है। इसी के साथ राहुल ने कहा कि जब कैशलेस दुनिया आएगी तो किसान को पता नहीं लगेगा कि पांच फीसद पैसा सीधे बड़े उद्योगपतियों के जेब में चला जाएगा।

    राहुल ने पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैशलेस समाज बनाने की बात कर रहे हैं। समाज तो पहले से ही कैशलेस है, क्योंकि लोग तो कैश के लिए ही परेशान हैं।

    गौरतलब है कि कुछ देर पहले ही कांग्रेस के नेतृत्व में बनी यूपीए सरकार में पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिंदबरम ने नोटबंदी के मुद्दे पर मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला। चिंदबरम ने इसे साल का सबसे बड़ा घोटाला बताते हुए नोटबंदी के कदम को गरीबों पर हमला बताया।

    चिदंबरम ने कहा कि बैंकिंग सिस्टम में अगर 15 लाख 44 करोड़ की करंसी पूरी की पूरी वापस आ गई तो इस पूरे कवायद को क्या कहेंगे। उन्होंने आरबीआई के आंकड़ों का हवाला देते हुए नोटबंदी पर 'खोदा पहाड़, निकली चुहिया' का तंज भी कसा।