Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी ने रन फॉर यूनिटी को दिखाई झंडी, कहा- युवा करते हैं पटेल का सम्मान

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Tue, 31 Oct 2017 10:04 PM (IST)

    देशभर के सभी राज्यों में सरदार पटेल की जयंती के मौके पर कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।

    पीएम मोदी ने रन फॉर यूनिटी को दिखाई झंडी, कहा- युवा करते हैं पटेल का सम्मान

    नई दिल्ली (जेएनएन)। केंद्र सरकार देश के पहले गृहमंत्री और लौह पुरुष के नाम से मशहूर सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती (31 अक्टूबर) को देशभर में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मना रही है। देश को एकता के सूत्र में बांधने वाले सरदार पटेल की जयंती पर दिल्ली के पटेल चौक पर पीएम नरेंद्र मोदी उन्हें श्रद्धांजिल दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री के अलावा, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडु, गृहमंत्री राजनाथ सिंह समेत तमाम नेताओं ने भी सरदार पटेल को याद किया। 

    इस मौके पर अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज सरदार पटेल की जयंती है तो वहीं, आज ही पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि भी है।

    'रन फॉर यूनिटी' का आयोजन

    इस मौके पर 'रन फॉर यूनिटी' का आयोजन किया गया। पीएम मोदी ने 'रन फॉर यूनिटी' का आगाज ध्वज दिखाकर किया। इस मौके पर बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु, महिला क्रिकेटर मिताली राज और हॉकी खिलाड़ी सरदार सिंह मौजूद रहे।

    'रन फॉर यूनिटी' के तहत आयोजित दौड़ दिल्ली के शाहजहां रोड स्थित नेशनल स्टेडियम सी-हेक्सागन से इंडिया गेट के डेढ़ किमी के दायरे में आयोजित की गई।

    इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि युवा पूरी शिद्दत से रन फॉर यूनिटी में भाग ले रहे हैं। 

    पीएम मोदी ने सरदार पटेल को याद करते हुए कहा कि हमें सरदार पटेल के देश के लिए योगदना पर गर्व है।हम सरदार पटेल के योगदान की वजह से हम आजाद हुए। 

    ऐसे में हमें पटेल जी के योगदान को भूलना नहीं चाहिए कि राष्ट्र निर्माण में उनका अहम योगदान है। देश के युवा आज भी सरदार पटेल को याद करते हैं। 

    उन्होंने कहा कि देश में नई पीढ़ी को सरदार वल्लभभाई पटेल से परिचित नहीं कराया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह बात सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर यहां हुई रन फॉर यूनिटी को रवाना करने से पहले कही। उन्होंने यहां मौजूद 15 हजार से ज्यादा लोगों को एकता की शपथ भी दिलाई। इसके बाद यहां के सरदार पटेल स्टेडियम से रन फॉर यूनिटी दौड़ को रवाना किया। डेढ़ किलोमीटर की यह दौड़ आजाद भारत के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर देश की एकजुटता के लिए आयोजित की गई।

    वहीं, देशभर के सभी राज्यों में सरदार पटेल की जयंती के मौके पर कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। केंद्रीय युवा मामलों और खेल मंत्रालय, मानव विकास संसाधन मंत्रालय के सहयोग से देश के 623 जिलों के केंद्रीय और नवोदय विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।

    रेलवे स्टेशनों पर कार्यक्रमों का होगा आयोजन

    रेल मंत्रालय की ओर से 1,500 रेलवे स्टेशनों पर कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल और दिल्ली पुलिस की ओर से राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर मार्च पास्ट का आयोजन किया जाएगा, जबकि भारतीय दूतावासों में भी इस मौके पर सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी जाएगी।