भाजपा ने प्रशांत को दिया जवाब, कृष्ण को समझने के लिए लेने होंगे कई जन्म
देश के जाने माने वकील प्रशांत भूषण ने यूपी सरकार के एंटी रोमियो स्क्वॉड की कड़ी आलोचना करते हुए विवादित ट्वीट किया है।
नई दिल्ली (जेएनएन)। देश के जाने माने वकील प्रशांत भूषण ने यूपी सरकार के एंटी रोमियो स्क्वॉड की कड़ी आलोचना करते हुए विवादित ट्वीट किया है। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को खुली चुनौती देने के साथ पूर्व आम आदमी पार्टी नेता प्रशांत भूषण ने ट्वीट कर शेक्सपियर के एक नाटक के पात्र रोमियो और भारत के पौराणिक किरदार श्रीकृष्ण की आपस में तुलना की है।
ट्वीट में प्रशांत भूषण ने लिखा है- 'रोमियो ने अपने जीवन में केवल एक ही लड़की से प्यार किया, जबकि कृष्ण तो कई लड़कियों के साथ छेड़खानी करने के लिए प्रसिद्ध हैं। क्या मुख्यमंत्री आदित्यनाथ में इतनी हिम्मत है कि वह अपने मुस्तैद दस्ते का नाम एंटीकृष्ण स्क्वॉड रख सकें।'
Romeo loved just one lady,while Krishna was a legendary Eve teaser.Would Adityanath have the guts to call his vigilantes AntiKrishna squads? https://t.co/IYslpP0ECv
— Prashant Bhushan (@pbhushan1) April 2, 2017
प्रशांत भूषण के इस ट्वीट से विवाद खड़ा हो गया है। नेताओं के साथ लोगों ने भी ट्वीट कर इस पर प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है। प्रशांत भूषण के इस विवादित ट्वीट पर भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कड़ा प्रतिवाद किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है- कृष्ण को समझ ने में कई जन्म लेने पड़ेंगे। कितने आसानी से कृष्ण को राजनीति में घसीट लाए। दुःख की बात है।'
कृष्ण को समझ ने में कई जन्म लेने पड़ेंगे।
— Sambit Patra (@sambitswaraj) April 2, 2017
कितने आसानी से कृष्ण को राजनीति में घसीट लाए।
दुःख की बात है। https://t.co/iYk5YkOqq1
एंडी रोमियो स्क्वॉड को सही ठहराने वाले शख्स गौरी शंकर ने ट्वीट किया है- 'रोमियो और कृष्ण ने कभी किसी नारी की इच्छा के विरुद्ध रासलीला नहीं की जबकि आज के दौर में बाइक सवार लड़के लड़कियों की चुन्नी खींच ले जाते हैं।
@sambitswaraj प्रशांत भूषण जी खुद अपने आप को ही नहीं समझ पाए हैं कृष्ण तो बहुत दूर की चीज होगी उन्हें नहीं मालूम जनता क्या चाहती है इसीलिए KW ने बाहर किया
— Gori Shanker (@gssharma66) April 2, 2017
हालांकि, प्रशांत भूषण से पहले ऐसे शख्स नहीं हैं, जो इस स्क्वॉड का नाम एंटी रोमियो रखने पर एतराज जताया हो। आलोचकों की मानें तो रोमियो शेक्सपियर के एक मशहूर नाटक का पात्र है और रोमियो-जूलियट की प्रेम कहानी अपने आपसी प्यार और समर्पण के लिए पूरी दुनिया में विख्यात है।
यह भी पढ़ेंः अब परेशान केजरीवाल जनसभा में बोले- तब तो मैं भी मोदी-मोदी चिल्लाऊंगा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।