वायरल हुईं युवती की अश्लील तस्वीरें, जांच में सामने आया 'अमेरिका लिंक'
सीसीसीआइ के सूत्रों के अनुसार जांच में पता लगा कि जिस वेबसाइट के जरिए युवती का नंबर शेयर किया गया है वह अमेरिका से संचालित होती है।
नोएडा [जेएनएन]। गुड़गांव की एक आइटी कंपनी में काम करने वाली नोएडा निवासी युवती के पास अचानक अज्ञात नंबरों से अश्लील कॉल और मैसेज आने लगे। युवती ने जब इसकी छानबीन करनी शुरू की तो पता लगा कि किसी ने उसकी अश्लील तस्वीर एक वेबसाइट पर लगा रखी है, जो अमेरिका से संचालित होती है।
लगातार इस प्रकार की कॉल से परेशान युवती ने पुलिस से शिकायत की। साइबर अपराध अन्वेषण केन्द्र (सीसीसीआइ) ने काफी प्रयास कर वेबसाइट से नंबर हटवाया। इस मामले में कोतवाली सेक्टर 24 में केस दर्ज हुआ है। सीसीसीआइ मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक नोएडा सेक्टर 22 में रहने वाली युवती गुड़गांव की एक आइटी कंपनी में काम करती है। चार मार्च को अचानक उनके पास अश्लील कॉल व मैसेज आने शुरू हुए हो गए। पहले तो वह कुछ समझ नहीं सकी कि ऐसा क्यों हो रहा है। फिर युवती ने इसकी छानबीन शुरू की। पता लगा कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी अश्लील तस्वीर एक साइट पर लगा रखी है।
यह भी पढ़ें: गर्भवती होने पर खुला सगे भाइयों का राज, 7 महीने तक किशोरी के साथ किया रेप
युवती के पास 40 से 50 अनजान लोगों के अश्लील कॉल और मैसेज आए, जिसकी वजह से वह मानसिक रूप से तनाव में है और अपने को असुरक्षित महसूस कर रही है। छानबीन में पता लगा कि कोई अज्ञात व्यक्ति लोगों से चैट कर उसका नंबर शेयर कर रहा है।
एक्सपर्ट ने वेबसाइट से नंबर हटवाया
सीसीसीआइ के सूत्रों के अनुसार जांच में पता लगा कि जिस वेबसाइट के जरिए युवती का नंबर शेयर किया गया है वह अमेरिका से संचालित होती है। सीसीसीआइ के एक्सपर्ट ने युवती के शिकायत करने के कुछ समय बाद ही काफी प्रयास कर वेबसाइट से नंबर हटवाया। इसके बाद युवती के पास कॉल आनी बंद हुईं। पुलिस अब इस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।