युवती से कहता था दोस्तों से भी बनाओ संबंध, 24वीं मंजिल से कूदकर दे दी जान
युवक वीडियो क्लिप को इंटरनेट पर डालकर बदनाम करने की धमकी देकर उसका रेप करता था। युवती उससे इन्हें डिलीट कराने की गुहार लगा रही थी, लेकिन वह नहीं मान रहा था।
नोएडा (जेएनएन)। पिछले सप्ताह पांच मई को ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौड़ सिटी के फर्स्ट एवेन्यू अपार्टमेंट की 24वीं मंजिल से कूदकर जान देने वाली युवती दीपाली के मामले नया राज सामने आया है। पता चला है कि आरोपी उस पर दबाव बना रहा था कि वह उसके दोस्तों से भी शारीरिक संबंध बनाए। इससे बचने के लिए युवती ने जान दे दी।
गौरतलब है कि शुक्रवार को फर्स्ट एवेन्यू अपार्टमेंट की 24वीं मंजिल से दीपाली नामक युवती की गिरने से मौत हो गई थी। दीपाली असम की थी और असम निवासी उदय भास्कर के घर में डेढ़ साल से मेड का काम कर रही थी।
पुलिस ने सोसायटी में पेंटर का काम करने वाले जीशान को गिरफ्तार कर खुलासा किया कि वह युवती के अश्लील फोटो व वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रहा था।
पता चला है कि आरोपी 4 महीने से युवती को ब्लैकमेल कर रहा था। उसे बार-बार फोटो व वीडियो क्लिप को इंटरनेट पर डालकर बदनाम करने की धमकी देकर अपने मंसूबों को पूरा करता था। युवती उससे इन्हें डिलीट कराने की गुहार लगा रही थी, लेकिन वह नहीं मान रहा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।