नकवी बोले, पाकिस्तान आतंकवाद का जनक, बेनकाब हुुई पाक की करतूत
केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री अब्बास नकवी ने कहा भारत हर तरह की कार्रवाई करने और जवाब देने में सक्षम और समर्थ है। अब दुनिया यह जान गई है कि पाकिस्तान आतंकवाद का सबसे बड़ा पुरोधा है।

पलवल [ जेएनएन ]। उड़ी में सेना कैंप में आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा पीओके में आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने की सैन्य कार्रवाई पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री अब्बास नकवी ने कहा भारत हर तरह की कार्रवाई करने और जवाब देने में सक्षम और समर्थ है। अब दुनिया यह जान गई है कि पाकिस्तान आतंकवाद का सबसे बड़ा पुरोधा है। पाकिस्तान आतंकवाद के मामले में बेनकाब हो चुका है। उन्होंने यह बात मेवात की एक जनसभा में कही।
दरअसल, मेवात के गाँव बिछोर में आयोजित प्रोग्रेसिव पंचायत कार्यक्रम में नकवी बतौर मुख्य अतिथि आए थे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए केंद्र सरकार ने पूरी ताकत झोक दी है। खास बात यह है कि देश में प्रोग्रेसिव पंचायत की शुरुआत हरियाणा से हो रही है। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और कृष्ण पाल गुर्जर के साथ हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह, राज्य मंत्री कृष्ण बेदी भी मौजूद रहे।

मेवात वोट का सौदा नहीं, बल्कि विकास का मसौदा : नकवी
सभा को संबोधित करते हुए नकवी ने कहा कि केंद्र सरकार के लिए मेवात वोट का सौदा नहीं है, बल्कि यह विकास का मसौदा है। उन्होंने कहा कि मेवात में विकास की शुरुआत हुई है। विकास की यह प्रक्रिया निरंतर जारी रहेगी।
केंद्रीय मंत्री ने जोर देकर कहा कि मेवाल में लोगों का जीवन स्तर बेहतर करना ही भाजपा सरकार का एकमात्र लक्ष्य है। उन्होंने यहां की पूर्व सरकारों पर हमला करते हुए कहा कि मेवात के लोगों के साथ छल किया गया है। उन्होंने केवल वोट वैंक की राजनीति की है।
कौशल विकास विश्वविद्यालय का तोहफा : कृष्णपाल गुर्जर
इस मौके पर उन्होंने केंद्र सरकार के उपक्रम नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कार्पोरेशन द्वारा 2.30 करोड़ की लागत से निर्मित एक कन्या छात्रावास का भी उद्घाटन किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा, पलवल जनपद को कौशल विकास विश्वविद्यालय का तोहफा मिला है।

उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र में रोजगार के अवसर को बढ़ावा मिलेगा। केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ हर गांव हर शहर का कर रहे विकास। कोई क्षेत्र नहीं रहेगा विकास से अछूता।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।