Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली : रिठाला में आग लगने से 400 से अधिक झुग्गियां जलकर खाक

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Mon, 05 Dec 2016 06:56 PM (IST)

    रिठाला इलाके में आग लगने से 400 से अधिक झुग्गियां जलकर खाक हो गईं, हालांकि, प्राथमिक पड़ताल में किसी के झुलसने की खबर नहीं है।

    नई दिल्ली (जेएनएन)। रिठाला इलाके में आग लगने से 400 से अधिक झुग्गियां जलकर खाक हो गईं, हालांकि, प्राथमिक पड़ताल में किसी के झुलसने की खबर नहीं है। पुलिस आग लगने की वजहों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस का मानें तो रविवार देर रात तकरीबन एक बजे आग लगने की सुचना मिली थी। सूचना पर दमकल की 10 गाड़ियां तत्काल मौके पर आग बुझाने पहुंचीं। पुलिस का कहना है कि आग लगते ही वहां रहने वाले सभी लोग बाहर निकल चुके थे। वहीं, घटना से नाराज़ लोगों ने दमकल कर्मचारियों पर पथराव भी किया। इस दौरान दमकल की गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की।

    घटना का पता चलने पर एसडीएम भी मौके पर पहुंचे। बेघर हुए लोगों ने अधिकारी के समक्ष अपनी परेशानी रखी। एसडीएम ने कहा कि सरकार की तरफ से मदद की व्यवस्था की जा रही है।