Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेंगू-चिकनगुनियाः NGT ने फिर लगाई दिल्ली सरकार को कड़ी फटकार

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Mon, 17 Oct 2016 09:33 PM (IST)

    दिल्ली में डेंगू-चिकनगुनिया के बढ़ते प्रकोप पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने दिल्ली सरकार को कड़ी फटकार लगाई है।

    नई दिल्ली (जेएनएन)। दिल्ली में डेंगू-चिकनगुनिया के बढ़ते प्रकोप पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने दिल्ली सरकार को कड़ी फटकार लगाई है। एनजीटी ने कहा कि दिल्ली सरकार स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने में भी नाकाम साबित हुई है।

    एनजीटी ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और दुखद है कि इस विषय पर भी गंभीरता नहीं दिखाई गई। एनजीटी ने नाराजगी भरे अंदाज में कहा कि लोग डेंगू व चिकनगुनिया से पीड़ित हैं, ऐसे में इस पर संजीदगी दिखाते।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार ने गठित की हाईलेवल कमेटी

    वहीं दिल्ली सरकार के प्रतिनिधि ने एनजीटी में पेशी के दौरान कहा कि हमने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के मुताबिक हाईलेवल कमेटी का गठन किया है। हम आगामी दो दिन के दौरान स्टेटस रिपोर्ट दाखिल कर देंगे।

    यहां पर बता दें कि पिछली सुनवाई में एनजीटी ने एक कमेटी बनाने का फैसला भी किया था, जो चिकनगुनिया और डेंगू को लेकर मौजूदा स्थिति की समीक्षा करेगी।

    एनजीटी ने एनडीएमसी को जवाब देने को कहा था कि वे डेंगू और चिकनगुनिया बीमारी के लिए क्या-क्या कदम उठा रहे हैं। एनडीएमसी ने कहा था कि वे मच्छरों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं और घरों में ब्रीडिंग चेक कर रहे हैं। इसके बाद एनजीटी ने सवाल किया था कि पिछले 2 महीने से आपलोग क्या कर रहे थे, सारे लोग दिल्ली में बीमार पड़ रहे हैं, हम आंखें बंद नहीं कर सकते।

    एनजीटी ने ये भी कहा था कि एमसीडी, डीडीए, दिल्ली सरकार और एनडीएमसी एक साथ बैठकर बीमारी से लड़ने के लिए एक्शन प्लान क्यों नहीं तैयार करते।