प्रदूषण को लेकर NGT का सख्त रुख, MCD से मांगी रिपोर्ट
एनजीटी ने तमाम एजेंसियों को भी निर्देश दिए है कि वो PM 10 के 500 का स्तर जाने पर निर्माण कार्य पर तुरंत रोक लगाएं।
नई दिल्ली [जेएनएन]। दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के स्तर पर एनजीटी की सख्त नजर है। NGT ने दिल्ली से सटे नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुड़गांव से उनका एयर क्वालिटी डाटा मांगा है। कोर्ट ने पूछा है कि दिवाली के बाद बढ़े प्रदूषण के बाद ताजा स्थिति क्या है। एनजीटी ने तमाम एजेंसियों को भी निर्देश दिए है कि वो PM 10 के 500 का स्तर जाने पर निर्माण कार्य पर तुरंत रोक लगाएं।
दिल्ली सरकार की तरफ से आज एनजीटी को बताया गया है कि दिल्ली मे प्रदूषण का स्तर पिछले एक हफ्ते में कम हुआ है और दिल्ली में अब कहीं भी PM 10 खतरनाक स्तर पर नहीं है। हालांकि कोर्ट ने दिल्ली प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड को कल तक विस्तृत डाटा देने को कहा है। एनजीटी इस मामले मे कल फिर सुनवाई करेगा।
दिल्ली-एनसीआर में गिरेगा तापमान, प्रदूषण फिर कर सकता है परेशान
MCD से पूछे सवाल
एनजीटी ने दिल्ली की सभी एमसीडी से बर्निंग की प्रक्रिया को रोकने के लिए प्रयासों के बारे में पूछा। जिसके जवाब में एमसीडी ने बताया कि अभी उन्होंने अभी तक 335 चालान किए है। एनजीटी ने पूछा कि लैंडफिल साइट को लेकर भी आप लोग कुछ नहीं कर पाए हैं वहां पर ना सिर्फ कूड़ा जलाया जा रहा है बल्कि कूड़ा ओवरफ्लो भी हो रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।