Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रद्युम्न के कत्ल में नए सुराग, उसके कंधे पर हाथ रखकर चल रहा था 'हत्यारा'

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Mon, 13 Nov 2017 01:59 PM (IST)

    हैरानी की बात है कि सीबीआइ से पहले गुड़गांव पुलिस ने भी इस छात्र से पूछताछ की थी, क्योंकि उसी ने सबसे पहले माली को घायल बच्चे की जानकारी दी थी।

    प्रद्युम्न के कत्ल में नए सुराग, उसके कंधे पर हाथ रखकर चल रहा था 'हत्यारा'

    नई दिल्ली (जेएनएन)। गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 8 सितंबर को मासूम प्रद्युम्न ठाकुर की हत्या में रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं। हत्या के केस में पड़ताल में जुटी केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआइ) ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला है। सीसीटीवी फुटेज में कई चौंका देने वाले खुलासे हुए हैं।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीसीटीवी फुटेज में आरोपी छात्र प्रद्युम्न के साथ बाथरूम में जाता हुआ दिखाई दे रहा है। इस फुटेज में यह भी दिखाई दे रहा है कि आरोपी छात्र प्रद्युम्न के कंधे पर अपना हाथ रखे हुए हैं। माना जा रहा है कि बाथरूप में जाकर आरोपी छात्र ने उसका कत्ल कर दिया होगा। 

    यह भी पढ़ेंः प्रद्युम्न केसः हत्यारोपी छात्र के 'व्यवहार' पर CBI संग मनोचिकित्सक भी हैरान

    माना जा रहा है कि आरोपी छात्र कुछ ही सेकंड्स में प्रद्युम्न की हत्या कर दी होगी। सीबीआइ सूत्रों ने बताया कि गला रेते जाने पर प्रद्युम्न ने कोई विरोध नहीं किया। वह मासूम शायद समझ भी नहीं पाया होगा कि उसके साथ हो क्या रहा है? इसके बाद आरोपी वाशरूम से बाहर निकल गया और माली को 'घायल बच्चे' की जानकारी दी।

    यह भी पढ़ेंः प्रद्युम्न मर्डर में फिर नया मोड़, नए कानून के पेंच में फंस सकता है आरोपी छात्र

    फुटेज में यह भी सामने आया है कि कुछ देर बाद आरोपी छात्र अकेले बाथरूम से बाहर आता हुआ दिखाई दे रहा है। इसी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ये बात भी सामने आई है कि बस कंडक्टर वारदात से पहले बाथरूम में गया और बाहर भी निकल आया।

    यह भी पढ़ेंः प्रद्युम्न हत्याकांड में नया खुलासा, अब सामने आया एक और छात्र का नाम

    सीबीआई सूत्रों के मुताबिक हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकू की जांच एफएसएल हरियाणा ने की है और पुष्टि की है की ये वहीं चाकू था जो हत्या के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि हत्या में इस्तेमाल किए जाने वाला चाकू सोहना की एक विशेष दुकान से खरीदा गया था।

    सीबीआइ जांच में सामने आया कि गुरुग्राम पुलिस की लापरवाही के कारण बस कंडक्टर अशोक कुमार को आरोपी बनाया गया है। 

    हैरानी की बात है कि सीबीआइ से पहले गुड़गांव पुलिस ने भी इस छात्र से पूछताछ की थी, क्योंकि उसी ने सबसे पहले माली को घायल बच्चे की जानकारी दी थी। गुड़गांव पुलिस की पूछताछ में वह जरा सा भी नहीं घबराया था। सीबीआइ की शुरुआती पूछताछ में भी वह सामान्य रहा।