दुष्कर्म पीड़िता की मां को मारी गोली, पार्टनर को फंसाने के लिए रची थी साजिश
हत्या की साजिश फैजल ने रची थी। पूछताछ में फैजल ने बताया कि साजिद के रहते उसके लिए यह संभव नहीं था कि वह उनके लिए प्रॉपर्टी कारोबार में निवेश करने वाले ...और पढ़ें

नई दिल्ली [जेएनएन]। जामिया नगर में दुष्कर्म पीड़िता की मां पर हमला करने के मामले में मुख्य आरोपी फैजल हुसैन, मोहम्मद इकबाल व वसीम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक, 315 बोर का कट्टा, 2 कारतूस बरामद किया है। दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार अपने पार्टनर साजिद को हत्या के आरोप में फंसाकर फैजल उसके कारोबार पर कब्जा करना चाहता था।
दक्षिणी-पूर्वी जिले के डीसीपी रोमिल बनिया ने बताया कि 23 दिसंबर को जामिया नगर थाना क्षेत्र में दो बाइक सवार बदमाशों ने दुष्कर्म पीडि़ता की मां पर हमला किया था। हत्या के प्रयास की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर अतिरिक्त उपायुक्त राजीव रंजन के नेतृत्व में एसीपी हरचरन वर्मा, इंस्पेक्टर विजय पाल सिंह की टीम ने जांच शुरू की। टीम ने सबसे पहले किशोरी से दुष्कर्म के आरोपी साजिद को उसके मूल निवास स्थान बिजनौर, उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया।
आतंकी हमले की आशंका, दिल्ली में सतर्क हुई सुरक्षा एजेंसियां
पूछताछ में उसने दुष्कर्म की बात तो स्वीकार की, लेकिन हत्या के प्रयास में शामिल होने से इन्कार किया। साजिद ने शक जताया कि साजिश के पीछे शाहीन बाग, जामिया नगर निवासी फैजल हुसैन (36) का हाथ हो सकता है। उसने बताया कि अगर इस आरोप में उसे जेल होती है तो इसका फायदा सिर्फ फैजल को होगा। फैजल के साथ मिलकर वह प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है और एक कारोबारी बंटी उसकी आर्थिक मदद करता है। साजिद की बात पर पुलिस को पहले तो यकीन नहीं हुआ, लेकिन जब टीम ने फैजल अहमद व उसके साथी ओखला गांव निवासी इकबाल (46) व सरिता विहार निवासी वसीम (30) के मोबाइल को सर्विलांस पर रखा तो पता चला कि घटना से पहले तीनों ही आरोपियों की गतिविधि घटनास्थल पर दिखाई दी थी। पुलिस ने 29 दिसंबर की रात इकबाल व वसीम को गिरफ्तार कर लिया।
दिल्ली: डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के ऑफिस से अहम दस्तावेज चोरी
पूछताछ में उन्होंने बताया कि हत्या की साजिश फैजल ने रची थी। इसके बाद टीम ने फैजल को 30 दिसंबर की रात बाटला हाउस से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में फैजल ने बताया कि साजिद के रहते उसके लिए यह संभव नहीं था कि वह उनके लिए प्रॉपर्टी कारोबार में निवेश करने वाले बंटी का भरोसा जीत सके। साजिद को हटाकर बंटी के जरिये वह अकेले प्रॉपर्टी का कारोबार करना चाहता था, इसलिए उसने साजिश रची। उसे पता था कि साजिद पर दुष्कर्म का आरोप है और पीड़िता की मां ने उससे अपनी जान को खतरा बताते हुए पुलिस में शिकायत भी दी है। इसी का फायदा उठाते हुए उसने सोचा कि अगर वह पीडि़ता की मां की हत्या करा दे तो साजिद को जेल हो जाएगी और वह अकेला प्रॉपर्टी का कारोबार कर सकेगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।