Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेमी का साथ पाने के लिए मां ने कर दी बच्चों की हत्या, यूं खुला राज

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Fri, 24 Nov 2017 10:21 PM (IST)

    घर में सो रहे दो मासूमों की मौत की सूचना के बाद पुलिस हरकत में आई तथा दोनों बच्चों का बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने क्राइम सीन को भी रिक्रिएट किया।

    प्रेमी का साथ पाने के लिए मां ने कर दी बच्चों की हत्या, यूं खुला राज

    भिवाड़ी [जेएनएन]। क्षेत्र के गांव जोड़िया में मंगलवार को हुई दो मासूम भाई-बहन की हत्या मां ने ही गला घोंट कर की थी। फेज थर्ड थाना पुलिस ने हत्यारोपी मां व हत्या की साजिश में शामिल प्रेमी को शुक्रवार की शाम गिरफ्तार कर वारदात से पर्दा उठा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को हुई थी हत्या

    भिवाड़ी डीएसपी सिद्धांत शर्मा ने बताया कि 21 नवंबर, मंगलवार को गांव जोड़िया निवासी रशीद के चार वर्षीय बेटे मोहम्मद सैफ व 14 माह की बेटी हीबा को उसकी पत्नी मुन्फीदा ने नहला कर चारपाई पर सुलाया था। दोपहर के समय परिजनों ने देखा तो दोनों बच्चे मृत मिले। घर में सो रहे दो मासूमों की मौत की सूचना के बाद पुलिस हरकत में आई तथा दोनों बच्चों का बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने एफएसएल टीम से भी शवों व घटनास्थल का मुआयना कराया था। पुलिस ने क्राइम सीन को भी रिक्रिएट किया था।

    मां पर हुआ पुलिस को शक

    घटना के समय घर में रशीद, मुन्फीदा व उसकी भाभी नफीसा मौजूद थे। दोनों बच्चों के शव घर में होने के बावजूद मंगलवार को मुन्फीदा अपने मायके चली गई थी तथा बुधवार को अपने परिजनों के साथ वापस लौटी। पुलिस के शक की सुई नफीसा व मुन्फीदा पर आकर टिक गई।

    मुन्फीदा ने अपनी जेठानी नफीसा पर हत्या का आरोप जड़ दिया था। जांच में पुलिस को पता लगा कि किशनगढ़ बास के गांव मोठूका निवासी मुन्फीदा की बुआ का बेटा समयदीन पिछले दो माह से यहीं पर रहा है तथा भिवाड़ी में बाइक मैकेनिक है। दोनों की भूमिका संदिग्ध लगने पर पुलिस ने समयदीन व मुन्फीदा को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में दोनों ने हत्या की बात कबूल कर ली।

    चुन्नी से घोटा था गला

    जोड़िया में रहने के दौरान समयदीन व मुन्फीदा के बीच अवैध संबंध बन गए। दोनों शादी करना चाहते थे, परंतु समयदीन ने बच्चों को रखने से इन्कार कर दिया था। दोनों ने मिल कर बच्चों की हत्या की साजिश रच डाली। 21 नवंबर को समयदीन भिवाड़ी चला गया तथा मुन्फीदा बच्चों को नहलाने के बहाने अंदर ले गई।

    रशीद बाहर सोया हुआ था। इसी दौरान मुन्फीदा ने चुन्नी से दोनों बच्चों का गला घोंट कर हत्या कर दी तथा बाद में नहला कर दोनों के गले पर पाउडर डाल दिया ताकि निशान दिखाई न दें। दोपहर के समय कमरे में गई तथा बच्चों को मृत होने की बात कह कर शोर मचा दिया। पुलिस ने मुन्फीदा को हत्या व समयदीन को हत्या की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। 

    यह भी पढ़ें: मां के निकलते ही हैवान बना सौतेले पिता, 2 साल की बच्ची के साथ किया दुष्कर्म, मौत

    यह भी पढ़ें: सास को बना दिया कॉल गर्ल, Facebook पर लगने लगी बोली