राष्ट्रपति भवन परिसर में डेंगू व चिकनगुनिया के मच्छरों की दस्तक
राष्ट्रपति भवन परिसर में कई स्थानों पर डेंगू के मच्छर और लार्वा मिले हैं। नोटिस के बाद भी स्थिति में नहीं सुधार हुआ तो चालान किया जाएगा।
नई दिल्ली [जेएनएन]। राष्ट्रपति भवन परिसर में बनी कृत्रिम झील व जलाशय में डेंगू और चिकनगुनिया की भारी ब्रीडिंग पाई गई है। नई दिल्ली नगर पालिका परिषद् (एनडीएमसी) ने भवन परिसर के मुख्य अभियंताओं को नोटिस जारी कर तुरंत उपाय करने को कहा है।
पिछले वर्ष भी एनडीएमसी ने भवन परिसर को 80 नोटिस जारी किए थे। नई दिल्ली क्षेत्र में परिषद् ने अब तक 1100 नोटिस जारी किए हैं। 13 चालान भी काटे जा चुके हैं।
एनडीएमसी के अधिकारी ने बताया कि डेंगू की गंभीरता को देखते हुए सभी तरह के ठोस कदम उठाना शुरू कर दिया गया है। राष्ट्रपति भवन परिसर में कई स्थानों पर डेंगू के मच्छर और लार्वा मिले हैं। नोटिस के बाद भी स्थिति में नहीं सुधार हुआ तो चालान किया जाएगा।
मौसम के अनुकूल होने के कारण डेंगू मच्छर सहित कई दूसरी प्रजाति के मच्छरों का प्रजनन तेजी से हो रहा है। अधिकारी के मुताबिक अब तक राम मनोहर लोहिया अस्पताल, हरियाणा भवन, पर्यावरण भवन, दिल्ली पुलिस मुख्यालय, मौसम विभाग मुख्यालय, एम्स, सफदरजंग अस्पताल में डेंगू मच्छर की ब्रीडिंग मिली है। परिषद् ने इन सभी को नोटिस भेज कर इस बारे में कदम उठाने को कहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।