Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंटरपोल और नेपाल पुलिस की मदद से पकड़े गए मोबाइल फोन चोर

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Wed, 29 Nov 2017 09:32 PM (IST)

    पुलिस के मुताबिक गिरोह लंबे शटर वाली दुकानों को निशाना बनाता है। इनके संपर्क और रिश्तेदारी नेपाल में हैं। जहां पर ये लोग सभी मोबाइल ले जाकर बेच देते हैं।

    इंटरपोल और नेपाल पुलिस की मदद से पकड़े गए मोबाइल फोन चोर

    फरीदाबाद [जेएनएन]। अंबेडकर चौक स्थित अनुव्रत कम्युनिकेशन से आठ नवंबर की रात को 25 लाख रुपये के मोबाइल फोन चोरी करने वाले चार आरोपियों को सेक्टर-65 और क्राइम ब्रांच-30 ने नेपाल बार्डर से इंटरपोल व नेपाल पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया है। चोरी की वारदात में 7 लोग शामिल थे। अन्य तीन आरोपियों को भी इंटरपोल और नेपाल पुलिस की मदद से जल्द ही गिरफ्तार कर लेने का दावा किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बल्लभगढ़ क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त विष्णु दयाल शर्मा ने चोरों की गिरफ्तारी के बारे में बताया कि गांव घोड़ासन जिला मोतिहारी बिहार नेपाल बार्डर के पास बसा हुआ है। यहां पर मोबाइल की दुकानों में चोरी करने वाले कई गैंग सक्रिय हैं, जो रेल और बस से देश के अलग-अलग हिस्सों में जाकर दिन में रेकी करते हैं और फिर मौका मिलते ही रात के वक्त चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं। 

    नेपाल में रिश्तेदारी 

    पुलिस के मुताबिक गिरोह लंबे शटर वाली दुकानों को निशाना बनाता है। इनके संपर्क और रिश्तेदारी नेपाल में हैं। जहां पर ये लोग सभी मोबाइल ले जाकर बेच देते हैं। यही वजह है कि मोबाइल फोन का पता लगाना आसान नहीं होता है। डीसीपी ने बताया कि इस गैंग में करीब सात लोग हैं, जो इस तरह की वारदातों को अंजाम देते हैं। पकड़े गए गैंग के सदस्यों ने वारदात से करीब तीन दिन पहले ही बिहार से आकर गाजियाबाद में किराये पर कमरा लिया था। वारदात से दो दिन पहले दिन के समय आकर दुकान की रेकी की थी। 

    रिमांड पर आरोपी  

    गिरफ्तार किए गए आरोपियों में गांव घोड़ासन, जिला मोतिहारी बिहार के रहने वाले सुनील, भुवनेश, धीरज, रमेश कुमार शामिल हैं। इन आरोपियों को इलाका मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश करके सात दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। पुलिस पूछताछ करके उनसे मोबाइल बरामद कर रही है। जल्दी ही मोबाइल फोन बरामद कर लिए जाएंगे। 

    यह भी पढ़ें: शादी से एक दिन पहले दुल्हन की अजब करतूत, जान कर हो जाएंगे हैरान

    यह भी पढ़ें: घर के बाहर खेल रही बच्ची के साथ हैवानियत, पड़ोसी युवक फरार