दिल्ली के हुक्का बार में मिले नाबालिग छात्र और छात्राएं, पुलिस रह गई दंग
दिल्ली के हुक्का बार में नाबालिग छात्रों की दिलचस्पी खतरनाक है। जी हां,रोहणी के एक इलाके में पुलिस को भारी तादाद में छात्र और छात्राएं मिले हैं।
नई दिल्ली [ जेएनएन ] । रोहणी नार्थ के एक इलाके में हुक्का पार्लर में छापेमारी के दौरान पुलिस तब दंग रह गई जब उसे यहां बार में नाबालिग छात्र और छात्राओं की बड़ी तादाद देखने को मिली। पुलिस को भी नहीं समझ में आया कि आखिर इनके खिलाफ क्या कदम उठाया जाए। फिलहाला पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया है।
चूंकि इसमें अधिकतर नाबालिग है, इसलिए पुलिस भी उहापोह में फंसी है। यही कारण है कि इस बारे में डीसीपी एमएन तिवारी ने कुछ भी कहने से इन्कार किया। पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से कतरा रही है।
दरअसल, रोहिणी इलाके में अवैध तौर पर हुक्का पार्लर चल रहे हैं। बीते दिनों हुक्का पार्लर में आग के कारण एक वेटर की मौत हो गई थी। यह हुक्का पार्लर भी अवैध तौर पर चल रहा था।
रोहिणी नार्थ पुलिस ने सेक्टर आठ स्थित हुक्का पार्लर में शुक्रवार शाम को छापा मारा। छापे के दौरान करीब तीस स्कूली बच्चे भी मिले। पुलिस ने बच्चों के माता-पिता को थाने बुलाया है। साथ ही हुक्का पार्लर के कागजातों की जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।