अमेरिकी युवती से दुष्कर्म पर सुषमा गंभीर, ट्वीट के बाद जागी दिल्ली पुलिस
फाइव स्टार होटल में हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस आयुक्त आलोक कुमार वर्मा ने जांच के लिए तेज तर्रार अधिकारियों की टीम गठित की है।
नई दिल्ली (जेएनएन)। अमेरिकी महिला के साथ कनॉट प्लेस के एक फाइव स्टार होटल में हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में विदेश मंत्री की सक्रियता के बाद दिल्ली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आयुक्त आलोक कुमार वर्मा ने जांच के लिए तेज तर्रार अधिकारियों की टीम गठित की है।
I have also asked Indian Ambassador in US to contact the victim and assure her that we will not spare the guilty./3
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) December 3, 2016
वहीं दूसरी ओर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अमेरिका में तैनात भारत के राजदूत से बात कर उन्हें आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है। उन्होंने दिल्ली के उपराज्यपाल से भी फोन पर बात की और जांच में तेजी लाने को कहा।
पुलिस दिल्ली में स्थित अमेरिकी एनजीओ के अधिवक्ता के जरिए पीड़ित अमेरिकी महिला से संपर्क का प्रयास कर रही है। घटना के बाद अमेरिका लौटकर महिला ने कुछ महीने बाद वहीं की एक एनजीओ में शिकायत की थी। उसके बाद उक्त एनजीओ ने दिल्ली पुलिस में ईमेल के जरिए शिकायत की।
I have spoken to the Lt Governor Delhi and told him that Police should register a case and bring the guilty to book. /2
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) December 3, 2016
ईमेल में घटना की सही तारीख का जिक्र नहीं है। अमेरिका की एनजीओ ने मामले के लिए दिल्ली में एक अधिवक्ता को हायर किया है।
होटल के रिकार्ड से सीसीटीवी फुटेज गायब
शनिवार को पुलिस की एक टीम ने फाइव स्टार होटल में जाकर कई घंटे तक जांच की। होटल में महिला के ठहरने के रिकार्ड तो मिल गया है, लेकिन सीसीटीवी फुटेज नहीं मिल पाया। होटल मैनेजर का कहना है कि होटल में अधिकतम एक महीने तक ही सीसीटीवी फुटेज को स्टोर रखा जाता है।
उसके बाद फुटेज स्वत: डिलीट हो जाता है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश में है कि जब घटना के बाद महिला दिल्ली में चार दिन ठहरी थी तो उन्होंने शिकायत क्यों नहीं की। अमेरिका लौटने पर भी उन्होंने इतने दिनों तक चुप्पी क्यों साधे रही।
टूरिस्ट गाइड की पहचान हुई, गिरफ्तारी के प्रयास तेज
मामले में मुख्य आरोपी टूरिस्ट गाइड की पुलिस ने पहचान कर ली है। वह इन दिनों दिल्ली से बाहर है पुलिस टीम उसे दबोचने की कोशिश में है। टूरिस्ट एजेंसी की भी पहचान कर ली गई है।
मार्च में भारत भ्रमण पर आई थी अमेरिकी महिला
महिला मार्च में अपने ग्रुप के साथ भारत आई थी। अमेरिका की एक टूर एंड ट्रैवल एजेंसी ने दिल्ली में फ्रेंचाइजी के जरिए महिला के ठहरने आदि की व्यवस्था कराई थी। महिला ने होटल के कमरे की कार्ड वाली चाभी मुख्य आरोपी टूर गाइड को दी थी, जिससे टूर गाइड उसके कमरे में आ गया था।
कुछ देर बाद कमरे में होटल का एक अटेंडेंट पानी की बोतल लेकर आया था। पानी पीने के कुछ देर बाद ही महिला को गहरी नींद आ गई। इसके बाद टूर गाइड, उसके चचेरे भाई, होटल अटेंडेंट व दो अन्य ने महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।
दूसरे दिन उसके होश में आने पर भी सामूहिक दुष्कर्म किया गया। सभी ने पीड़ित महिला को धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।