'बिग बॉस' बने नोएडा के मनवीर गुर्जर! गांव में जश्न का माहौल
मनवीर के विजेता बनने की चर्चा के बाद नोएडा के आगाहपुर स्थित उनके घर पर बधाई देने के लिए लोगों का तांता लग गया है।
नोएडा [जेएनएन]। रियलिटी शो 'बिग बॉस' के सीजन-10 में नोएडा के मनवीर गुर्जर के विजेता बनने की चर्चा है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। आज देर शाम को विजेता की घोषणा होगी। सोशल मीडिया पर मनवीर के विजेता बनने की चर्चा के बाद नोएडा के आगाहपुर स्थित उनके घर पर बधाई देने के लिए लोगों का तांता लग गया है।
गौरतलब है कि मनवीर गुर्जर को बिग बॉस के दसवें संस्करण में एक आदमी के तौर पर शामिल किया गया है। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने वाले मनवीर को बॉडी बिल्डिंग का शौक है। साथ ही उन्हें कुश्ती और कबड्डी भी पसंद है।
आम लोगों की राय है कि मनवीर गुर्जर का प्रदर्शन एमटीवी रोडीज की रनर अप रहीं बानी जज, मनु पंजाबी, लोपामुद्रा से बेहतर रहा है और वो गेम शानदार तरीके से खेल रहे हैं। मनवीर को आम आदमी ही नहीं बल्कि सेलिब्रिटिज से भी बेहत सपोर्ट मिला।
बिग बॉस बनाने के लिए परिजनों ने कसी कमर
बिग बॉस-10 फाइनल में पहुंचे मनवीर गुर्जर के समर्थन के लिए उनके परिजनों मे भी कोई कसर नहीं छोड़ी। बृहस्पतिवार को परिजनों ने सिकंदरबाद और ग्रेटर नोएडा के कई गांंव व सेक्टरों का दौरा किया। इस दौरान मनवीर के पक्ष में वोट देने की लोगों से अपील की गई। मनवीर के भाई सचिन ने बताया कि मनवीर का समर्थन देश ही नहीं विदेश से लोग खूब कर रहे हैं। लोगों की बधाइयां भी आ रही हैं।
'बिग बॉस' सीजन-10 के विनर बन सकते हैं मनवीर, पाकिस्तान से मिल रहा सपोर्ट
पाकिस्तान से मिला मनवीर को सपोर्ट
यू-ट्यूब पर पाकिस्तान की युवती ने एक वीडियो डाली जिसमें उसने मनवीर गुर्जर को अधिक से अधिक वोट देने की अपील की। मनवीर गुर्जर के भाई अनूप गुर्जर ने बताया कि सिकंदराबाद में लोगों का खूब समर्थन मिल रहा है। लोगों के घर-घर जाकर मिलने के अलावा सोशल मीडिया से भी मनवीर का समर्थन किया जा रहा है।
मनवीर के गांव में जश्न
'बिग बॉस' सीजन-10 में नोएडा के मनवीर गुर्जर के विजेता बनने की चर्चा के बाद उनके गांव में जश्न का माहौल है। युवा डांस करते नजर आए और मनवीर के समर्थन में जमकर नारेबाजी हुई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।