Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोहल्ला क्लीनिक योजना को एलजी ने दी सशर्त मंजूरी, केजरीवाल ने जताई खुशी

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Mon, 04 Sep 2017 09:53 PM (IST)

    उपराज्यपाल ने ट्वीट कर कहा, पारदर्शिता के साथ अच्छी स्वास्थ्य सेवा के लिए मोहल्ला क्लीनिक को मजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खुशी जताई ...और पढ़ें

    Hero Image
    मोहल्ला क्लीनिक योजना को एलजी ने दी सशर्त मंजूरी, केजरीवाल ने जताई खुशी

    नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। राजधानी के अलग-अलग सघन आबादी वाले क्षेत्रों में मोहल्ला क्लीनिक के निर्माण की योजना को उपराज्यपाल अनिल बैजल ने सोमवार को सशर्त मंजूरी दे दी। दिल्ली सरकार एक हजार मोहल्ला क्लीनिक खोलना चाहती है, लेकिन ढ़ाई वर्ष में अभी तक करीब 162 ही खोले गए हैं। दो सौ मोहल्ला क्लीनिक और शुरू करने की योजना पाइपलाइन में है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार शाम को उपराज्यपाल ने ट्वीट कर कहा, पारदर्शिता के साथ अच्छी स्वास्थ्य सेवा के लिए मोहल्ला क्लीनिक को मजूरी दे दी है। उन्होंने सरकार को सलाह दी है कि छह महीने के भीतर इससे जुड़े सभी डेटा को ऑनलाइन बायोमीट्रिक प्रणाली और आधार से जोड़ें, जिससे बेहतर निगरानी हो सके। साथ ही जगह का चयन करते समय पारदर्शिता होनी चाहिए। निजी परिसर में स्थान का चयन और किराया पीडब्ल्यूडी और सीपीडब्ल्यूडी द्वारा निर्धारित दिशानिर्देश के आधार पर ही तय हो।

    नियुक्तियों में नियमों का हो पालन

    मोहल्ला क्लीनिक योजना को मंजूरी प्रदान करने के साथ ही उपराज्यपाल ने यह सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं कि क्लीनिक में डॉक्टर व अन्य कर्मचारियों की नियुक्ति नियमानुसार ही हो। स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इन क्लीनिकों में लगाए गए डॉक्टर व स्टाफ हर तरह से योग्य होने चाहिए।

    डाटा हेराफेरी की शिकायत दूर करने के आदेश

    मोहल्ला क्लीनिक में डाटा हेराफेरी की शिकायतों की जांच के लिए उपराज्यपाल ने निर्देश दिया है कि प्रशासनिक विभाग एक ऐसा तंत्र विकसित करें जो क्लीनिक में आने वालों की संख्या को सत्यापित करे। प्रशासनिक विभाग छह महीने के भीतर ऑनलाइन आधार/बायोमीट्रिक प्रक्रिया बनाए और उसको लागू करे।

    भूमि उपयोग में भी सावधानी

    उपराज्यपाल ने आपूर्ति सेवाओं, आउटसोर्सिंग, दवाइयां व अन्य सामान आदि की आपूर्ति के लिए विभाग को सभी आवश्यक निर्देश और औपचारिकताओं का पालन सुनिश्चित करने को कहा है। भूमि उपयोग और किसी भी स्थायी संरचना का निर्माण करने के लिए संबंधित जमीन के मालिक व एजेंसी द्वारा निर्धारित शर्तों का कड़ाई से पालन करने के आदेश दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग किसी भी प्रकार से पूरे या किसी भी हिस्से के स्वामित्व या कब्जे के साथ स्थानांतरण नहीं करेगा। जहां भी आवश्यक हो स्थानीय निकाय व विभागों से संबंधित संस्थागत अनुमति प्राप्त करनी होगी।

    मालूम हो कि गत सप्ताह आम आदमी पार्टी के 45 विधायक मोहल्ला क्लीनिक से संबंधित फाइल पर उपराज्यपाल से मंजूरी लेने के लिए अचानक राजनिवास पहुंच गए थे। वहां विधायकों ने सात घंटे तक धरना भी दिया था।

    केजरीवाल ने जताई खुशी

    मोहल्ला क्लीनिक योजना को उपराज्यपाल द्वारा मंजूरी दिए जाने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खुशी जताई है। उन्होंने उपराज्यपाल को धन्यवाद दिया और भरोसा दिलाया है कि वह दिए गए सभी निर्देशों का पालन करेंगे। 

    यह भी पढ़ें: ध्यान लगाने फिर विपश्यना जाएंगे केजरीवाल, राजकाज से रहेंगे दूर

    यह भी पढ़ें: मानहानि मामलाः दिल्ली हाईकोर्ट ने केजरीवाल पर लगाया 5000 का जुर्माना