कवि कुमार ने केजरीवाल को घेरा, पीएम मोदी को भी नहीं छोड़ा, देखें वीडियो
वीडियो में कुमार विश्वास ने राष्ट्रवाद के नाम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर दिल्ली में 'आप' सरकार के भ्रष्टाचार के मामले पर अरविंद केजरीवाल को घेरा है।
नई दिल्ली [जेेनएनएन]। आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल, तो राष्ट्रवाद के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। विश्वास का तकरीबन 13 मिनट का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में विश्वास ने राष्ट्रवाद के नाम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर दिल्ली में 'आप' सरकार के भ्रष्टाचार के मामले पर अरविंद केजरीवाल को घेरा है।
विश्वास ने इस वीडियो में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर आप भ्रष्टाचार से मुक्ति के नाम पर सरकार बनाएंगे और फिर भ्रष्टाचार में अपने ही लोगों के लिप्त पाए जाने पर मौन रहकर उन्हें बचाएंगे तो लोग सवाल पूछेंगे ही।
हम भारत के लोग (we the nation) नाम का यह वीडियो सोशल मीडिया पर छा चुका है। वीडियो में अपनी बात शुरू कहते हुए भारतीय नागरिक की हैसियत से जनता से की गई अपील में कुमार विश्वास ने शुरुआत में ही सवालिया लहजे में कहा कि पिछले दिनों से एक वीडियो उनको बेचैन कर रहा है कि जम्मू-कश्मीर में हो रहे उपचुनाव को संपन्न कराने के लिए गए जवानों को वहां के शोहदे परेशान कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: केजरीवाल बोले- इंजीनियर हूं, EVM टैंपर करने के 10 तरीके बता सकता हूं
वीडियो में कहा गया कि जवान सशस्त्र हैं लेकिन उनके पैरों में तथाकथित कानून की बेड़ियां जकड़ी हैं...इस पर तंज कसते हुए कुमार विश्वास ने कहा कि ऐसा कैसे संभव है कि जिस पार्टी की सरकार केंद्र और राज्य दोनों जगहों पर हैं, वहां पर भारत मां के किसी जवान के साथ ऐसी हरकत हो रही है...उन्होंने श्रीनगर में महज छह फीसद मतदान पर भी सवाल करते हुए कहा कि इसके दो ही कारण दिखते हैं कि या तो लोगों को भय है या भरोसा नहीं है। उन्होंने सरकार से लोगों में भरोसा कायम करने की अपील की।
हम भारत के लोग!
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) April 14, 2017
We, The Nation!
Watch, Listen and Share if you feel for Nation! 🇮🇳🙏https://t.co/xKqFQuVB5j
वहीं भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान की सैन्य अदालत से मौत की सजा सुनाए जाने को लेकर कुमार विश्वास ने इस वीडियो में कहा, हमारे एक बेटे (जाधव) को पाकिस्तान में पकड़ लिया है और हम संसद और सड़क पर हंगामा कर रहे हैं। अमेरिका से उम्मीद में हैं कि वह पाकिस्तान को आतंकवादी देश घोषित कर दे, लेकिन क्या भारत ने उसे आतंकी देश घोषित कर दिया?' विश्वास ने कहा कि संसद में कहिए कि पाकिस्तान आतंकवादी देश है।
हम USA से कह रहे हैं पाक तो आतंकी देश घोषित करे.ख़ुद पाक को Most Fvrd Nation का दर्जा दे रखा हैं.भारतसरकार पाक को आतंकी देश घोषित कर पहल करे
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) April 12, 2017
कुमार विश्वास ने इस वीडियो में पूछा, पठानकोट, कुलभूषण जैसी घटनाओं और कश्मीर में पाकिस्तान की शह पर लगातार चल रही हिंसा के बावजूद पाकिस्तान के साथ राजनीतिक और व्यापारिक संबंध क्यों जारी हैं?' उन्होंने आम आदमी से सीधा सवाल किया कि क्या पाकिस्तान के प्याज और कपास के बिना भारत के लोग जी नहीं पाएंगे?
विश्वास ने अपने वीडियो में गुहार लगाई है कि स्वतंत्रता दिवस में दिल्ली में तिरंगा फहराने के बाद तमाम राजनेता कश्मीर पहुंच कर लाल चौक पर तिरंगा फहराएं और इसमें कश्मीरी निवासियों को भी शामिल करें। इसके साथ ही उन्होंने पूछा कि इस वीडियो की गूंज 'दिल्ली के छोटे सिंहासन' और 'दिल्ली के बड़े सिंहासन' के कानों तक कब पहुंचेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।