Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AAP में दरार ! दिल्ली सरकार की इफ्तार पार्टी में शामिल नहीं हुए कुमार विश्वास

    By Ramesh MishraEdited By:
    Updated: Sat, 24 Jun 2017 09:08 PM (IST)

    कुमार विश्वास के इफ्तार में नहीं पहुंचने की वजह से आप में चल रहे आंतरिक झगड़े और बड़े नेताओं के बीच अविश्वास की खाई एक बार फिल खुल कर सामने आ गई है।

    Hero Image
    AAP में दरार ! दिल्ली सरकार की इफ्तार पार्टी में शामिल नहीं हुए कुमार विश्वास

    नई दिल्ली [ जेएनएन ] । दिल्ली सरकार की तरफ से शुक्रवार को इफ्तार पार्टी में एक बार फ‍िर यह साफ हो गया कि आम आदमी पार्टी के अंदर सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। इस इफ्तार में कुमार विश्वास के नहीं पहुंचने के पार्टी के अंदर चल रहा मनमुटाव खुलकर सामने आ गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि विश्वास का दावा है कि उन्हें दिल्ली सरकार और उर्दू अकादमी द्वारा आयोजित इफ्तार के लिए निमंत्रित नहीं किया गया था। वहीं, उर्दू अकादमी के उपाध्यक्ष माजिद देवबंदी ने कहा है कि विश्वास को स्पीड पोस्ट के जरिए निमंत्रण भेजा गया था। आपको बता दें कि दिल्ली उर्दू अकेडमी के चेयरमैन मुख्यमंत्री होते हैं।

    शुक्रवार शाम आयोजित किए गए इफ्तार पार्टी में पिछले दो सालों वाली रौनक नजर नहीं आई। इफ्तार में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, विधानसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और आप के विधायकों शामिल हुए।

    कुमार विश्वास की गैरमौजूदगी का मामला इसलिए अहम हो गया है, क्योंकि उन्होंने खुद मीडिया में बयान दिया कि उन्हें इफ्तार पार्टी में आमंत्रित नहीं किया गया। इसके बाद भले ही उर्दू अकेडमी के उपाध्यक्ष माजिद देवबंदी ने सफाई दी कि कुमार को स्पीड पोस्ट से आमंत्रण भेजा गया था।

    कुमार विश्वास के इफ्तार में नहीं पहुंचने की वजह से आप में चल रहे आंतरिक झगड़े और बड़े नेताओं के बीच अविश्वास की खाई एक बार फिल खुल कर सामने आ गई है।